अभिषेक सिंह |3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीतापुर जिले के बिसवां रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
सीतापुर जिले के बिसवां रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा शनिवार देर शाम उस समय हुआ जब गोंडा से सीतापुर आ रही खाली मालगाड़ी के लोको पायलट को अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक पर अचानक मवेशी आ गया था। जिसे देखकर ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। हालांकि इससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन तेज झटके से इंजन के ठीक पीछे लगे दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बिसवां स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुए इस हादसे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि ट्रेनों के रूट में बदलाव की अभी जानकारी नहीं हो सकी है। हादसे के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे की रेस्क्यू टीम लखनऊ से विशेष मशीनरी के साथ मौके पर रवाना हो गई है। टीम के पहुंचने के बाद पटरी पर से डिब्बों को हटाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बिसवां स्टेशन मास्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। समय रहते की गई लोको पायलट की कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।