Homeउत्तर प्रदेशसीतापुर में हरगांव-लखीमपुर मार्ग 6 दिन बंद: वैकल्पिक मार्ग से चलेंगे...

सीतापुर में हरगांव-लखीमपुर मार्ग 6 दिन बंद: वैकल्पिक मार्ग से चलेंगे वाहन, रेलवे ओवरब्रिज पर स्लैब डालने का काम शुरू – Sitapur News


अभिषेक सिंह | सीतापुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीतापुर में हरगांव-लखीमपुर मार्ग पर 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे क्रॉसिंग के समपार संख्या 99 पर बन रहे ओवरब्रिज पर स्लैब डालने और स्टील गाटर रखने का काम होगा। यह डायवर्जन आज सुबह 10 बजे से लागू हो गया है।

यातायात निरीक्षक फरीद अहमद के अनुसार, सीतापुर से लखीमपुर जाने वाले मालवाहक और भारी वाहनों को बिजवार पुल के बजाय महोली, मैगलगंज, मितौली और कस्ता होकर जाना होगा। छोटे वाहनों को हरगांव में महोली तिराहे से बाएं मुड़कर काजी कमालपुर तिराहे से होकर लखीमपुर जाना होगा।

इस दौरान रेलवे फाटक भी बंद रहेगा। यह डायवर्जन 6 दिनों के बाद समाप्त होगा। लेकिन 20 अप्रैल के बाद फिर से 5 दिनों के लिए मार्ग बंद किया जाएगा। प्रशासन ने शहर के बाहर बाईपास पर सूचना बोर्ड लगा दिए हैं। डायवर्जन की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version