Homeबिहारसीवान नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला: सभापति समेत पार्षदों का...

सीवान नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला: सभापति समेत पार्षदों का धरना जारी, ईओ पर लगे गंभीर आरोप;3 दिन से कार्यालय नहीं पहुंचे – Siwan News



सीवान नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। नगर परिषद की सभापति सेम्पी गुप्ता के नेतृत्व में उप सभापति, जदयू नगर अध्यक्ष, वार्ड पार्षद और ठेकेदार धरने पर बैठे है।प्रदर्शनकारियों ने कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) अरविंद कुम

.

विरोध प्रदर्शन के बीच ईओ अरविंद कुमार सिंह पिछले तीन दिनों से कार्यालय नहीं पहुंचे है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ईओ पहले भी कार्यालय में समय नहीं देते थे, इससे आम जनता के काम लटके रहते है। नगर परिषद के विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी है और कई प्रोजेक्ट या तो जानबूझकर रोके जा रहे है या अधूरे छोड़ दिए गए है।

धरना प्रदर्शन के कारण नगर परिषद की राजनीति गरमा गई है। नगर परिषद के कई पार्षद इस आंदोलन को समर्थन दे रहे है। पार्षदों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें उचित आश्वासन नहीं मिलता और पारदर्शिता नहीं लाई जाती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। इस पूरे मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) अरविंद कुमार सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि कुछ पार्षद व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण यह विरोध कर रहे है और सरकारी कार्यों में बाधा डाल रहे है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उचित जांच कराई जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में शहर के कई गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और क्या कुछ कहा आए सुनाते है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह इस मामले में बचते हुए दिखे व कोई भी जवाब नहीं दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version