Homeमध्य प्रदेशसीसीटीवी में मां-बेटी के फ्लैट की ओर जाते दिखे संदिग्ध: रात...

सीसीटीवी में मां-बेटी के फ्लैट की ओर जाते दिखे संदिग्ध: रात 9.20 बजे के बाद हुई हत्या; हाउस मेड रोटियां बनाकर गई, दूसरी नहीं पहुंची – Gwalior News


मां – बेटी की फ्लैट के दो सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए हैं।

ग्वालियर में मां-बेटी के डबल मर्डर केस में पुलिस को कुछ अहम क्लू मिले हैं। सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो संदिग्ध इनके फ्लैट की ओर अलग-अलग जाते नजर आए हैं। पुलिस को महिलाओं की शॉप के वर्कर से लेकर घर तक की हाउस मेड पर शक है। सभी की लि

.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के सामने तीन सवाल थे- हत्या कब हुई, क्यों हुई और किसने की? घर में बिखरे सामान से शुरुआत में यह तो साफ हो गया था कि हत्या लूट के लिए हुई है। अब तक की पड़ताल में यह भी सामने आ गया है कि हत्या सोमवार की रात 9.20 बजे से 10.30 बजे के बीच हुई है।

दरअसल, रीना भल्ला के यहां रात को दो हाउस मेड आती हैं। एक साफ-सफाई और रोटी बनाती है, दूसरी सब्जी बनाकर जाती है। एक हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात 9.20 बजे रोटियां बनाकर गई थी।

रीना का शव बेड पर मुंह के बल पड़ा था। उनकी मां का शव बेच के नीचे पड़ा मिला था।

जार में रखी मिलीं सभी रोटियां, सब्जी नहीं मिली

उधर, मंगलवार सुबह जब पुलिस स्पॉट पर पहुंची थी, तो जार में सभी रोटियां रखी हुई थीं। मतलब मां-बेटी ने खाना नहीं खा पाया था। किसी भी बर्तन में सब्जी नहीं मिली है। इससे यह भी साफ है कि सब्जी बनाने वाली आई तो दरवाजा अंदर से बंद था या फिर वह आई ही नहीं।

रात 10.02 बजे दो युवक फुटेज में नजर आए हैं। अब इसी के आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। इंदु पुरी और उनकी बेटी रीना भल्ला शहर के सिटी सेंटर अल्कापुरी में गार्डन होम्स सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 322 में रहती थीं। दोनों के शव मंगलवार सुबह फ्लैट में मिले थे। रीना सोसायटी के बाहर ग्रोसरी शॉप चलाती थीं।

4 बीएचके फ्लैट, बेडरूम-बगल के रूम में ही छानबीन की अब तक की जांच में पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाले पूरे घर से अच्छी तरह वाकिफ थे। बदमाशों ने अंदर दाखिल होने के लिए कोई फोर्स एंट्री नहीं ली। वे आसानी से घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने जाते से ही दोनों महिलाओं पर अटैक किया होगा। दोनों को मारने के बाद बेडरूम और उसके पास के रूम में कुछ सामान के बीच छानबीन की। इसके अलावा पूरे घर में आरोपियों ने किसी भी सामान को हाथ तक नहीं लगाया है।

शहर के सिटी सेंटर अल्कापुरी में इसी गार्डन होम्स सिटी अपार्टमेंट में मां-बेटी रहती थीं।

अब तक की जांच में पुलिस की थ्योरी पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि घटना के समय दोनों महिलाएं बेड पर थीं। इतने में वहां हमलावर पहुंच गए। महिलाओं ने उनके इरादे भांपकर विरोध जताना चाहा होगा, इतने में एक हमलावर ने 72 साल की इंदुपुरी को दबोचा। दो हमलावरों ने रीना को पकड़कर पेट के बल लिटाकर सिर को कसकर दबाया होगा। बेड पर गद्दे में ही नाक और मुंह दबने से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस का ऐसा मानना इसलिए है, क्योंकि सुबह एक हाउस मेड के पहुंचने पर परिजन ने डॉक्टर को बुलाया था। रीना को सीधा कर चेक किया गया, तो उनके मुंह में उनके ही बाल भरे थे और चेहरा काला पड़ चुका था।

हमलावरों की संख्या 3 या इससे ज्यादा घटना के बाद पुलिस के सामने हत्या करने वालों की संख्या को लेकर भी सवाल था। मंगलवार रात पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले। 30 सेकंड के फुटेज में दो लड़के अंदर जाते दिख रहे हैं। पुलिस इन फुटेज को ही आधार मान रही है। पुलिस को आशंका है कि एक साथी निगरानी कर रहा होगा या पहले से अंदर होगा।

रीना ने बुजुर्ग मां के लिए घर में एक सिंगल सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। उम्र ज्यादा होने से उनकी मां अक्सर घर में आते-जाते हुए गिर जाती थीं। इस कैमरे का एक्सेस रीना के मोबाइल में था और इसी के जरिए वे बुजुर्ग मां का ख्याल रखती थीं। घटना के बाद जब पुलिस पहुंची, तो यह बंद मिला। यानी हमलावरों को इस कैमरे की भी जानकारी थी।

पुलिस का मानना है कि हमलावरों की संख्या दो या इससे ज्यादा हो सकती है।

शॉप बंद कर फ्लैट से करती थीं होम डिलीवरी रीना की सोसायटी के बाहर ग्रोसरी शॉप है। आसपास की टाउनशिप और मल्टी में उनके यहां से ही ग्रोसरी डिलीवरी की जाती है। शॉप तो वह शाम को जल्दी बंद कर देती थीं, लेकिन घर से होम डिलीवरी जारी रहती थी। इस वजह से उनके फ्लैट के दरवाजे दिन भर खुले रहते थे। दिन में भी दुकान पर काम करने वाले लड़के आते – जाते रहते थे।

पुलिस ने पता किया है कि दुकान पर तीन लड़के काम करते हैं। एक बहुत छोटा है, जबकि दो बड़े हैं। घर पर दो हाउस मेड भी काम करती थीं। एक साफ-सफाई के बाद सुबह और रात को सिर्फ रोटियां बनाने आती थी। दूसरी सुबह और रात को सब्जी बनाती थी। अब पुलिस सभी को संदेह के घेरे में लेकर फुटेज में दिख रहे चेहरों से मिलान कर रही है।

आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है…

हर छोटे-बड़े क्लू पर टीम काम कर रही है। घर में आने – जाने वाले कर्मचारी, नौकरों से भी पूछताछ की जा रही है।

ग्वालियर में हुआ अंतिम संस्कार इंदु पुरी की दो दो बेटियां हैं। एक बेटी रीना भल्ला और दूसरी डोली हैं। डोली पास में ही रहती हैं। रीना की एक बेटी है। शादी के बाद दिल्ली में रहती है। दिल्ली में रहने वाली बेटी ने कुछ समय पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। रीना कुछ समय दिल्ली रहने के बाद वापस ग्वालियर लौटी थीं। रीना की बेटी – दामाद दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद मंगलवार को रीना और उनकी मां इंदु का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया गया।

घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

ग्वालियर में मां-बेटी की हत्या

शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार शाम ग्वालियर में ही अंतिम संस्कार हुआ।

घटना वाले दिन सोमवार को रीना ने शाम 4 बजे ग्रोसरी शॉप बंद कर दी थी। मंगलवार सुबह जब उनके घर की मेड काम के लिए पहुंची, तो कुंडी बाहर से लगी थी। दरवाजा खोलकर वह अंदर पहुंची तो बेडरूम में मां-बेटी के शव पड़े थे। पूरी खबर पढ़िए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version