Homeराज्य-शहरसीहोर में शनिवार को महादेव की होली: दिल्ली-छत्तीसगढ़ से आएंगे अघोरी;...

सीहोर में शनिवार को महादेव की होली: दिल्ली-छत्तीसगढ़ से आएंगे अघोरी; 251 किलो हलवे का प्रसाद वितरित किया गया – Sehore News


सीहोर में महादेव की होली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार सुबह 9 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा छावनी स्थित चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर से इस भव्य आयोजन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे शहर के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में जाकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।

.

कुबेरेश्वरधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कुबेरेश्वरधाम में होली के मौके पर देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विशेष रूप से, मंदिर में पहले पहुंचे श्रद्धालुओं को शुद्ध घी से बने 251 किलो हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। विठलेश सेवा समिति नगर इकाई द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर मंच बनाए जाएंगे, जहां श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई और गुलाब की विशेष व्यवस्था

श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के लिए शहर भर में ठंडाई की व्यवस्था की गई है। साथ ही एक क्विंटल गुलाब के फूल, अबीर और गुलाल का भी इंतजाम किया गया है ताकि होली का पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा सके। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने नजदीकी शिव मंदिर में एक लोटा जल चढ़ाने का पुण्य कार्य करें।

मंदिर में श्रद्धालुओं को शुद्ध घी से बने हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।

दिल्ली-छत्तीसगढ़ से आएंगे अघोरी

महादेव की होली के इस विशेष कार्यक्रम में दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर से अघोरियों की टीम भी शामिल होगी। डोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर होली का उल्लास बढ़ेगा, और साथ ही झांकियां भी निकाली जाएंगी। झाबुआ के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे यह आयोजन और भी आकर्षक बनेगा। श्रद्धालुओं का स्वागत संतरे और केले से किया जाएगा, जिससे उनके मन में विशेष श्रद्धा और प्रेम का अहसास हो।

शहर में अलग-अलग स्थानों पर विशेष व्यवस्था

शहर के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। बड़ा बाजार में दूध की ठंडाई और चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर पर ठंडाई का वितरण किया जाएगा। छावनी स्थित सिद्धपुर हनुमान मंदिर समिति 4000 से अधिक आलू बड़े और पेयजल की व्यवस्था करेगी। नशा मुक्ति केंद्र द्वारा पोहे और नाश्ते का प्रबंध भी किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version