Vastu Tips For Lemon Tree : घर की सुंदरता के साथ-साथ अगर वहां पॉजिटिव माहौल भी बना रहे, तो घर में बरकत और सुकून दोनों बने रहते हैं. ऐसे में नींबू का पेड़ एक ऐसा पौधा है, जिसे घर में लगाने से न सिर्फ ताजगी और खुशबू मिलती है, बल्कि इसके कई और फायदे भी होते हैं. वास्तु और ज्योतिष से जुड़े कई जानकारों का मानना है कि यह पेड़ सही दिशा में लगाया जाए, तो किस्मत का साथ मिलने लगता है और नकारात्मक असर भी कम होता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि नींबू का पौधा घर के वातावरण को हल्का बनाए रखता है. इसका असर घर के लोगों की सोच और सेहत पर भी पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे और तरक्की के रास्ते खुले रहें, तो इसे सही दिशा में लगाना जरूरी है.
नींबू का पेड़ लगाने के फायदे
1. सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है
नींबू का पेड़ घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है और नकारात्मक असर को दूर करता है.
यह भी पढ़ें – कुंडली में राहु, केतु, शनि या मंगल से जुड़ी समस्याएं चल रही हैं, तो कर लें ये खास उपाय, दूर होगी समस्या, खुलेंगे तरक्की के द्वार!
2. आर्थिक स्थिति में सुधार
ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर में पैसा टिकाने और आमदनी बढ़ाने में मदद करता है.
3. सेहत में फायदा
नींबू के पत्ते और फल आयुर्वेदिक इलाज में काम आते हैं. यह पेट, स्किन और इम्यून सिस्टम के लिए अच्छा होता है.
4. वास्तु दोष में राहत
अगर घर में किसी दिशा से जुड़ी समस्या है, तो नींबू का पौधा उसका असर कम कर सकता है.
5. नजर दोष से बचाव
इसे घर के बाहर लटकाने से बुरी नजर और निगेटिव असर से बचाव होता है.
नींबू का पेड़ कहां लगाएं
उत्तर पूर्व दिशा
यह दिशा सबसे पवित्र मानी जाती है. यहां पेड़ लगाने से घर में शांति और तरक्की बनी रहती है.
मुख्य दरवाजे के पास
थोड़ी दूरी पर नींबू का पेड़ लगाने से निगेटिव चीजें घर में नहीं आतीं.
बगीचे या आंगन में
अगर आपके पास खुली जगह है, तो इसे वहां लगाएं. इससे हवा साफ रहती है और माहौल ताजा बनता है.
बालकनी या छत पर
जहां धूप और हवा अच्छी मिले, वहां नींबू का पौधा गमले में भी लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – शादी का निमंत्रण कार्ड देते समय न करें ऐसी गलती, जान लें पत्रिका देने के सही नियम, सबसे पहले इन 6 लोगों को करें आमंत्रित
नींबू का पेड़ और ग्रहों का असर
नींबू का पेड़ शनि, राहु और केतु के प्रभाव को कम करने में सहायक माना जाता है. अगर किसी की कुंडली में ग्रहों की वजह से समस्या चल रही हो, तो इसे घर में लगाकर रोजाना इसकी देखभाल करने से राहत मिल सकती है. शनिवार को नींबू और हरी मिर्च को दरवाजे पर लटकाने से नजर दोष से बचा जा सकता है.