Homeविदेशसुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की 10 PHOTOS​​​​​​​: 7 मिनट...

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की 10 PHOTOS​​​​​​​: 7 मिनट टूट गया था स्पेसक्राफ्ट से संपर्क; लैंड होने के बाद समुद्र में तैरा


फ्लोरिडा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अपने चार साथियों के साथ मंगलवार देर रात 3:27 बजे पृथ्वी पर लौट आईं। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 महीने 14 दिन तक रहीं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उन्हें पृथ्वी पर लौटने पर 17 घंटे का वक्त लगा।

17 घंटे की इस पूरी यात्रा को 10 फोटोज में देखिए…..

बोइंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट एटलस V रॉकेट से 5 जून 2024 को भारतीय समयानुसार रात 8:22 बजे लॉन्च हुआ।

क्रू-10 की एस्ट्रोनॉट ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव 16 मार्च, 2025 को स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। सुनीता विलियम्स सहित अन्य एस्ट्रोनॉट्स ने उनका वेलकम किया था।

18 मार्च को सुनीता विलियम्स और क्रू-9 के दो अन्य एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी स्पेस स्टेशन से रवाना हुए।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version