Homeछत्तीसगढसुशासन तिहार 2025 का पहला चरण: बलौदाबाजार में 8 से 11...

सुशासन तिहार 2025 का पहला चरण: बलौदाबाजार में 8 से 11 अप्रैल तक लेंगे आवेदन; समाधान पेटी में जमा कर सकेंगे फॉर्म – baloda bazar News


छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सुशासन तिहार 2025 का पहला चरण 8 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है।

.

कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल भी बैठक में मौजूद थीं।

आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 8 से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। नागरिक दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। वे https://sushasantihar.cg.nic.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही समाधान पेटी में भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

बलौदाबाजार कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली।

समाधान पेटी में जमा होंगे आवेदन

प्रशासन ने विकासखंड, ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर आवेदन के खाली प्रारूप उपलब्ध कराए हैं। आवेदक चाहें तो अपने तरीके से भी आवेदन लिख सकते हैं। समाधान पेटी में जमा होने वाले आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जहां हर आवेदन को स्वचालित क्रमांक मिलेगा।

व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को आवंटित ग्राम पंचायतों का दौरा करने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। पहला आवेदन जमा करने वाले व्यक्ति का विशेष अभिनंदन किया जाएगा, जिससे अन्य लोग भी आवेदन करने के लिए प्रेरित हों।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version