सूरजपुर जिले में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी पकड़ाए है। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।
.
घटना 6 मई की है। वैभव माहेश्वरी अपने परिवार के साथ लखनऊ गए थे। 11 मई की सुबह वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर की जांच करने पर सोने-चांदी के जेवर गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई।
आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया।
जांच के बाद हुआ खुलासा
एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अलमारी के लॉकर में सोने की चेन मौजूद थी, लेकिन अन्य जेवर चोरी हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में पूर्व में पकड़े गए चोरों से पूछताछ की। जांच में शिवप्रसाद साहू (20) और मिथलेश पांडेय (20) की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। दोनों रामानुजनगर के रहने वाले हैं।
आरोपी पहले भी चोरी कर चुके है
पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामला धारा 305, 331(3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में चोरी के 2 मामले में चालान हो चुके है।