Homeगुजरातसूरत और ठाणे क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई: महाराष्ट्र में 5.79...

सूरत और ठाणे क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई: महाराष्ट्र में 5.79 करोड़ के गहने चुराने वाले 5 आरोपी सूरत से गिरफ्तार – Gujarat News


पुलिस हिरासत में पांचों आरोपी।

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ज्वेलर्स की दुकान से 5 करोड़ रुपए के सोने-चांदी की चोरी के मामले को सूरत और ठाणे की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर महज कुछ दिनों में सुलझा लिया। इस ऑपरेशन में राजस्थान के पांच कुख्यात अपराधियों को सूरत से गिरफ्तार किय

.

ठाणे से चुराई थी 5.79 करोड़ की ज्वैलरी ठाणे रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर चौक स्थित “मे वामन शंकर मराठे” नामक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने ₹5.79 करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। इस घटना पर 17 दिसंबर 2024 को ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था। सूरत और ठाणे क्राइम ब्रांच की टीमों ने तेज कार्रवाई कर न केवल आरोपी पकड़े बल्कि चोरी का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया। मामले में आगे की जांच जारी है।

आरोपियों से जब्त की गई ज्वैलरी और कैश।

ठाणे क्राइम ब्रांच ने सूरत क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की मदद से पता चला कि आरोपी सूरत के वराछा और मगरीपुरा क्षेत्रों में छिपे हुए हैं। 20 दिसंबर 2024 को दोनों शहरों की क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर राजस्थान के पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चांदी के आभूषण और सिक्के समेत 7 मोबाइल फोन जब्त किए।

सभी के आपराधिक रिकॉर्ड नागजीराम मेघवाल: राजस्थान और सूरत में हत्या और चोरी के कई मामलों में आरोपी। लीलाराम मेघवाल: राजस्थान और सूरत में घरफोड़ चोरी के पांच मामलों में शामिल। जेसाराम चौधरी: कई चोरी के मामलों में आरोपी। यूनिलाल प्रजापति: हत्या के मामले में पहले भी गिरफ्तार। कोनाराम मेघवाल: छेड़छाड़ के मामले में आरोपी रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version