Homeस्पोर्ट्ससूर्यकुमार यादव को लगा तगड़ा झटका, 24 घंटे के भीतर इस खिलाड़ी...

सूर्यकुमार यादव को लगा तगड़ा झटका, 24 घंटे के भीतर इस खिलाड़ी ने छीन लिया ताज


Image Source : PTI
सूर्यकुमार यादव

आईपीएल में रोज नए नए रोमांच देखने के लिए मिल रहे हैं। टीमें तो एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी ही हैं, साथ ही खिलाड़ी भी इस रेस में शामिल हैं। इस बीच शुक्रवार को सूर्यकुमार यादव को फिर से अचानक बड़ा झटका लगा है। जो ताज उन्होंने गुरुवार की शाम को पहला था, शुक्रवार की शाम को यानी करीब 24 घंटे के भीतर ही उनसे छिन गया। हम बात रहे हैं इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की, जिसे ऑरेंज कैप दिया जाता है। 

साई सुदर्शन ने गुरुवार को ही हासिल की थी ऑरेंज कैप

गुरुवार को जब मुंबई और राजस्थान के बीच जयपुर में आईपीएल का मुकाबला खेला गया तो सूर्यकुमार यादव ने एक दमदार पारी खेली। सूर्या ने इस मैच में 23 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली। वे नाबाद रहे, लेकिन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन इसके बाद भी वे इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। इसके साथ ही उन्हें ऑरेंज कैप दे दी गई। उस वक्त दूसरे नंबर पर गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन थे। जो अब 24 घंटे के भीतर ही फिर से नंबर एक बन गए हैं और सूर्या को दूसरे नंबर पर जाना पड़ा है। 

सूर्या ने 11 साल पुराना आईपीएल का रिकॉर्ड किया था ध्वस्त

सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस साल के आईपीएल में 11 मुकाबले खेलकर 475 रन बनाए हैं। वे इस साल 67.85 के औसत और 172.72 के स्ट्राइक से रन बना रहे हैं। सूर्या ने इस साल तीन अर्धशतक लगाए हैं। सूर्या ने इसी दौरान एक नया कीर्तिमान भी आईपीएल में बनाया है। ये उनकी आईपीएल में लगातार 11वीं बार 25 प्लस रन की पारी थी। इससे पहले साल 2014 में रॉबिन उथप्पा ने 10 बार लगातार 25 प्लस रन की पारी खेली थी। अब इस मामले में सूर्या नंबर वन हो गए हैं। यानी उन्होंने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

साई सुदर्शन अब पहुंचे 500 रन के करीब

इस बीच बात अगर साई सुदर्शन की करें तो उनके इस साल के आईपीएल में अब सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे अभी अपना 10वां ही मुकाबला इस साल खेल रहे हैं और उनके नाम 483 यानी सूर्या से ज्यादा रन हो गए हैं। अभी की बात करें तो साई सुदर्शन का औसत 53.66 का है, वहीं वे 152.36 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जो आगे और भी बढ़ेगा, इसकी पूरी संभावना है। वे अब तक शतक तो नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उनके खाते में 5 अर्धशतक जरूर हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जब आईपीएल का समापन होगा तो इस ऑरेंज कैप पर कौन कब्जा जमाने में कामयाब होता है। आने वाले मैचों में इसकी रेस और भी ज्यादा दिलचस्प होगी। 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version