Homeमध्य प्रदेशसूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए, छाए रहे बादल: सुबह कोहरे...

सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए, छाए रहे बादल: सुबह कोहरे के साथ हुई दिन की शुरुआत, हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन – shajapur (MP) News



27 और 28 दिसंबर को बारिश की 70% संभावना

शाजापुर में मौसम परिवर्तन का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे, जिससे नगरवासी दिनभर सूर्य नारायण के दर्शन नहीं कर पाए। सोमवार की तरह मंगलवार को भी पूरे दिन धूप नहीं निकली। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहे

.

मौसम विभाग: अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 27 और 28 दिसंबर को बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है। उन्होंने बताया कि जिले में कहीं न कहीं बारिश जरूर होगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी। इसके बाद सर्दी अपने चरम पर लौटेगी। 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के बीच लोग नए साल का स्वागत करेंगे।

दिनभर बादल और ठंडी हवाओं का रहा प्रभाव

सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि रात का तापमान 2 डिग्री बढ़ गया। सोमवार को शाजापुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version