27 और 28 दिसंबर को बारिश की 70% संभावना
शाजापुर में मौसम परिवर्तन का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे, जिससे नगरवासी दिनभर सूर्य नारायण के दर्शन नहीं कर पाए। सोमवार की तरह मंगलवार को भी पूरे दिन धूप नहीं निकली। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहे
.
मौसम विभाग: अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 27 और 28 दिसंबर को बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है। उन्होंने बताया कि जिले में कहीं न कहीं बारिश जरूर होगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी। इसके बाद सर्दी अपने चरम पर लौटेगी। 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के बीच लोग नए साल का स्वागत करेंगे।
दिनभर बादल और ठंडी हवाओं का रहा प्रभाव
सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि रात का तापमान 2 डिग्री बढ़ गया। सोमवार को शाजापुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया।