Homeबिजनेससेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की तेजी: निफ्टी में भी...

सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की तेजी: निफ्टी में भी 120 अंक की बढ़त, फार्मा, हेल्थकेयर और FMCG छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी


  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Updates । Premier Energies Limited IPO

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 26 अगस्त को सेंसेक्स 700 अंक की से ज्यादा की तेजी के साथ 81,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 200 अंक की तेजी है, ये 25,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट है। फार्मा, हेल्थकेयर और FMCG छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी है।

ज्यादातर एशियाई बाजार में गिरावट

  • HDFC बैंक, इंफोसिस, TCS और रिलायंस बाजार को ऊपर चढ़ा रहे हैं। बाजार को बढ़ाने में सबसे ज्यादा HDFC बैंक का 71.15 प्वाइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन है। जबकि, ITC, ICICI बैंक और सन फार्मा बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.09% की गिरावट और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.85% की तेजी रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26% और कोरिया के कोस्पी 0.32% गिरा हुआ है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने पिछले कारोबारी दिन 23 अगस्त को ₹1,944.48 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी ₹2,896.02 करोड़ के शेयर खरीदे।
  • पिछले कारोबारी दिन 23 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.14% चढ़कर 41,175 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 1.47% चढ़ा, ये 17,877 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 1.15% की तेजी के साथ 5,634 के स्तर पर बंद हुआ।

प्रीमियर एनर्जीज का IPO कल ओपन होगा
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कल यानी 27 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 29 अगस्त तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 3 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

शुक्रवार को शेयर बाजार में थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार यानी 23 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी थी। सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के साथ 81,086 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 11 अंक की तेजी रही, ये 24,823 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 13 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में तेजी और 28 में गिरावट थी।

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो सेक्टर छोड़कर सभी में गिरावट थी। ऑटो सेक्टर में 1.12% की तेजी थी। जबकि, निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.43% की गिरावट थी। वहीं, मीडिया में 1.29% और IT में 1.00% की गिरावट थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version