- Hindi News
- Business
- Stock Market Live BSE Sensex NSE Nifty Updates | 22 May 2025 IT, Realty And Bank Realty Shares
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 22 मई को सेंसेक्स में 850 अंक की गिरावट है, ये 80,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 250 अंक की नीचे 24,550 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट है। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और HCL टेक सहित कुल 17 शेयर्स करीब 2.5% गिरे हैं। अडाणी पोर्ट्स इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील में मामूली तेजी है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट और 5 में तेजी है। NSE के ऑटो इंडेक्स में 1.12%, IT में 1.52%, FMCG में 1.46% और बैंकिंग शेयरों में 1% तक की गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 332 अंक (0.89%) नीचे 36,967 पर और कोरिया का कोस्पी 35 अंक (1.34%) नीचे 2,590 पर कारोबार कर रहे हैं।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 78 अंक (0.33%) गिरकर 23,750 पर है। चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली गिरावट है, ये 3,386 पर कारोबार कर रहा है।
- 21 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 816 अंक (1.91%) नीचे 41,860 पर, नैस्डेक कंपोजिट 270 अंक (1.41%) नीचे 18,873 पर और S&P 500 95 अंक (1.61%) नीचे 23 अंक नीचे 5,845 पर बंद हुए।
21 मई को विदेशी निवेशकों ने 2,202 करोड़ के शेयर खरीदे
- 21 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,201.79 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 683.77 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 15,442.38 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 30,482.78 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
- अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।
बोराना वीव्स के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
बोराना वीव्स लिमिटेड के IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में निवेश करने का आज (22 मई) आखिरी मौका है। ये इश्यू 20 मई को ओपन हुआ था। यह IPO दो दिन में अब तक 29.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में इसे 78.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
कंपनी के शेयर 27 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 145 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 67 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।
पूरी खबर पढ़ें…
बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO आज दूसरा दिन
डीजल-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग बुधवार (21 मई) से ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 मई तक बोली लगा सकेंगे। 28 मई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 2,150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 23.89 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।
पूरी खबर पढ़ें…
‘द लीला’ होटल्स का IPO 26 मई से ओपन होगा
भारतीय लग्जरी होटल चेन ‘द लीला’ की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का IPO 26 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसके लिए 28 मई 2025 तक बोली लगा सकते हैं। वहीं 23 मई 2025 को एंकर इन्वेस्टर्स बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी 3,500 रुपए जुटाना चाहती है।
इस IPO में कंपनी 2,500 करोड़ रुपए के 5.75 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी। 1,000 करोड़ रुपए कीमत के 2.30 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रहेंगे।
पूरी खबर पढ़ें…
बुधवार को सेंसेक्स 410 अंक चढ़ा, निफ्टी में 130 अंक की तेजी रही
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 21 मई को सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,597 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही। ये 24,813 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 ऊपर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सनफार्मा सहित कुल 8 शेयरों में 2% तक की तेजी रही। जबकि, इंडसइंड बैंक बैंक सहित 6 शेयरों में 1% तक की गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी है। NSE के रियल्टी इंडेक्स में 1.72%, फार्मा में 1.25%, ऑटो में 0.72% और IT में 0.70% की तेजी रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.49% की गिरावट रही।