Homeछत्तीसगढसेक्टर सुपरवाइजर को प्रभार से हटाया: मनेंद्रगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर...

सेक्टर सुपरवाइजर को प्रभार से हटाया: मनेंद्रगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई; जिला कार्यालय में किया अटैच – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कठौतिया में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर चिन्ता तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। 20 मई को आयोजित सुशासन त्योहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों से शिकायत की थी।

.

महिला कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर चिंता तिवारी पर पैसे मांगने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। शिकायत करते महिलाएं रोने लगी थी। इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम और श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद थे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रोते हुए मंत्री से अपनी परेशानी बताई थी।

मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए

मंत्रियों ने मौके पर ही शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट और महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देशन में तुरंत कार्रवाई की गई। चिन्ता तिवारी को सेक्टर प्रभार से मुक्त कर बाल विकास परियोजना कार्यालय मनेंद्रगढ़ में अटैच किया गया।

रत्नाबाई सिदार को मिला नया प्रभार

कछौड़ सेक्टर का नया प्रभार रत्नाबाई सिदार को सौंपा गया है। रत्नाबाई वर्तमान में बाल विकास परियोजना मनेंद्रगढ़ में पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं। यह बदलाव क्षेत्रीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और हितग्राहियों के बीच बेहतर समन्वय और कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version