कानपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेन के न्यू आजाद नगर स्थित महिंद्रा पैलेस के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कक्षा 6 के एक 14 वर्षीय छात्र यश जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना 9 मार्च की सुबह की है। यश ने अपनी बहन माही जायसवाल से किसी बात को लेकर विवाद किया। इसके बाद वह छत पर चला गया और सीढ़ी का दरवाजा बंद कर लिया। बगल वाले कमरे में जाकर उसने साड़ी से फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
काफी देर बाद जब यश की दादी उसे खाना खाने के लिए बुलाने छत पर गईं। उन्होंने किसी तरह सीढ़ी का दरवाजा खुलवाया। बगल वाले कमरे में देखा तो यश साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला। दादी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। परिजनों ने शव को नीचे उतारा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्रवाई की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।