Homeबिजनेससोना पहली बार ₹88 हजार के पार: फरवरी में थोक महंगाई...

सोना पहली बार ₹88 हजार के पार: फरवरी में थोक महंगाई बढ़कर 2.38% पर पहुंची, मारुति की कारें अगले महीने से 4% महंगी होंगी


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver All Time High, Petrol Diesel, WPI,

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। फरवरी महीने में थोक महंगाई बढ़कर 2.38% पर आ गई है। इससे पहले जनवरी में महंगाई 2.31% पर थी। वहीं सोने-चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,258 बढ़कर ₹88,101 हो गया है। एक किलो चांदी ₹1,445 महंगी होकर ₹99,767 प्रति किलो पर पहुंच गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. फरवरी में थोक महंगाई बढ़कर 2.38% पर पहुंची: फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ी; जनवरी में 2.31% पर थी

फरवरी महीने में थोक महंगाई बढ़कर 2.38% पर आ गई है। इससे पहले जनवरी में महंगाई 2.31% पर थी। फूड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज यानी 17 मार्च को ये आंकड़े जारी किए।

थोक महंगाई में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 63.75%, प्राइमरी आर्टिकल जैसे फूड की हिस्सेदारी 22.62% और फ्यूल एंड पावर की हिस्सेदारी 13.15% है। यानी, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई के ऊपर-नीचे होने का सबसे ज्यादा असर महंगाई दर पर होता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. सोना ₹1,258 बढ़कर ₹88,101 के ऑल टाइम हाई पर: 76 दिन में ₹11,939 दाम बढ़े; चांदी ₹1,445 बढ़कर ₹99,767 प्रति किलो हुई

सोने-चांदी की कीमत 17 मार्च को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,258 बढ़कर ₹88,101 हो गया है। इससे पहले गोल्ड ने 13 मार्च को ₹86,843 का हाई बनाया था।

वहीं, एक किलो चांदी आज ₹1,445 महंगी होकर ₹99,767 प्रति किलो पर पहुंच गई है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी का भाव ₹98,322 रुपए प्रति किलो था। चांदी ने इससे पहले 23 अक्टूबर 2024 को ₹99,151 प्रति किलो का हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. सरकार ने PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऐप लॉन्च किया: योजना के तहत इंटर्न को ₹5,000 महीना मिलेगा, आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च

यूनियन मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सोमवार (17 मार्च) को प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया। सीतारमण ने ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से इस प्रोग्राम में शामिल होने का आग्रह किया है।

इसके अलावा सीतारमण ने सांसदों से युवाओं को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी की है। 2024-25 के दौरान युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य वाली इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. गौतम और राजेश अडाणी को बॉम्बे हाई-कोर्ट से क्लीन चिट: मार्केट रेगुलेशन उल्लंघन मामले में बरी हुए, ₹388 करोड़ के फ्रॉड का आरोप था

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के चेयरमैन गौतम अडाणी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) के एक मामले से बरी कर दिया है। इस केस में गौतम और राजेश पर AEL के शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। बार एंड बेंच ने रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

जस्टिस राजेश एन लड्ढा ने सेशन कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें गौतम, राजेश और AEL को लंबे समय से चल रहे मामले से मुक्त करने से इनकार कर दिया गया था। इस केस में गौतम अडाणी और राजेश अडाणी पर मार्केट रेगुलेशन का उल्लंघन कर 388 करोड़ रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगाया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

5. मारुति ने इस साल तीसरी बार बढ़ाई कारों की कीमत: अगले महीने से 4% महंगी होंगी कारें, रॉ मटेरियल कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया

मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। मारुति ने रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने के कारण यह फैसला किया है।

इससे पहले 1 फरवरी 2025 से मारुति ने कार की कीमतों में 32,500 रुपए तक इजाफा किया था। वहीं जनवरी में भी कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर 4% तक की बढ़ोतरी की थी। तब भी मारुति ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल महंगा होना बताया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version