Homeमध्य प्रदेशसोनिया-राहुल के खिलाफ छिंदवाड़ा में भाजपा का रोष: नेशनल हेराल्ड मामले...

सोनिया-राहुल के खिलाफ छिंदवाड़ा में भाजपा का रोष: नेशनल हेराल्ड मामले में विरोध; कांग्रेस पर 988 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में कांग्रेस की सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। भाजपा नगर युवा मोर्चा ने फव्वारा चौक पर दोनों कांग्रेस नेताओं का पुतला जलाया। भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम ने बताया कि कांग्रेस ने अपने शा

.

उन्होंने कहा कि ईडी का दावा है कि इस मामले में 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग भी हुई। जांच के अनुसार, एजेएल के पास दिल्ली, मुंबई, लखनऊ सहित देश के कई शहरों में 661.69 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां हैं, जो आपराधिक आय के जरिए हासिल की गई थीं।

ये रहे उपस्थित प्रदर्शन में टीकाराम चंद्रवंशी, जागेंद्र अलडक, अरविंद राजपूत, नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, पंकज पाटनी, पप्पू ठाकुर, रोहित महोरे, नीरज भारद्वाज, लकी पाल, अंकित सोलंकी, अंकित तिवारी, शिवा सरसवार, विश्वेन्द्र बैस, मयूर पटेल, देवेंद्र गावंडे, नितिन राउत, कुणाल पाल, मोहित बुनकर, अंकित कपाल, अभिषेक गोयल, पंकज माहौर, आनंद गौहर, शुभम साहू, सुनील जैन, नीरज वर्मा, अशरब कुमरे, विजेंद्र भार्गव, दिव्यांशु लोखंडे, ऋषभ ताम्रकार, मलखान राजपूत और गोलू विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version