Homeहरियाणासोनीपत अशोका यूनिवर्सिटी बिल्डिंग से छात्र ने लगाई छलांग: कैंपस में...

सोनीपत अशोका यूनिवर्सिटी बिल्डिंग से छात्र ने लगाई छलांग: कैंपस में मिले 2 छात्रों के शव; दूसरे की हार्ट अटैक से मौत, दोनों मामले संदिग्ध – Sonipat News



अशोका यूनिवर्सिटी का कैंपस (फाइल फोटो)

हरियाणा के सोनीपत एजुकेशन सिटी में अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की मौत के बाद सनसनी फैल गई। जहां एक छात्र ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं दूसरे युवक की मौत संदिग्ध बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले

.

सोनीपत में अशोका यूनिवर्सिटी में वैलेंटाइन डे के मौके पर एक छात्र ऊंची बिल्डिंग के हॉस्टल कमरे से छलांग लगाकर सुसाइड किया है। दूसरे छात्र का शव यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर मिला है। हालांकि दोनों मामले में मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। 24 घंटे के अंदर दो छात्रों की मौत से सनसनी फैल गई है। एक छात्र ने ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरे छात्र का शव यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला।

पहली घटना: प्रथम वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य के रहने वाले ध्रुव ज्योति साहू (20 वर्ष) पुत्र दीपा रिया साहू, अशोका यूनिवर्सिटी में यूजी प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने 14 फरवरी की देर रात को अज्ञात कारणों के चलते यूनिवर्सिटी की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

दूसरी घटना: मुख्य गेट के बाहर मिला छात्र का शव

बैंगलोर के रहने वाले विग्नेश गुड़ा साह (19 वर्ष), पुत्र विश्वरूप साह यूजी द्वितीय वर्ष के छात्र था। उसका शव यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के बाहर मिला। मामले के बारे में 15 फरवरी को तड़के सुबह 2:35 बजे पता चला है। शुरुआती जांच में छात्र की मौत हार्ट अटैक या हार्ट फेल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल, सोनीपत भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और यूनिवर्सिटी प्रशासन से जानकारी ली जा रही है।

अशोका यूनिवर्सिटी में 24 घंटे के भीतर हुई इन दो मौतों से छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही मामले की सच्चाई का खुलासा कर सकती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version