आईटीआई टीचर की पत्नी व चाचा को घर में घुस कर डंडों से पीटा गया। महिला को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
हरियाणा के सोनीपत में पारिवारिक विवाद में एक ITI टीचर व उसकी पत्नी को बुरी तरह से पीटा गया है। महिला को ज्यादा चोटें लगने के कारण रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। टीचर को रास्ते में घेर कर जबकि उसकी पत्नी पर घर में घुसकर अटैक किया गया। पिटाई का आरोप टी
.
सोनीपत के सेक्टर 23 में रहने वाले सुनील कुमार ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि वह ITI गोहाना में टीचर है। वह शाम को करीब साढ़े 6 बजे रायल गार्डन ककरोई रोड से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान स्विफ्ट व पंच दो गाड़ियां उसके सामने आकर रुकी। इन कारों से उसका बेटा हर्ष, मेरी मां अंगूरी, बहनें पूजा व पूनम और जीजा राजेश व सौरभ और उसकी बहन का पति अनिल बिटे व डंडे लेकर उतरे।
सुनील ने बताया कि इन सभी ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे बुरी तरह से पिटने लगे। इसके बाद वे सभी अपनी कारों में सवार होकर भाग गए। इसके बाद वे उसके घर पर गए और उसकी पत्नी अंजु व चाचा सतबीर को घर में घुस कर लाठी डंडों से पीटा। तांबे के जग से भी इन पर वार किए। उसने वारदात की सूचना डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। इसके बाद इलाज के लिए नागरिक अस्पताल चले गए।
सुनील ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे हर्ष, मां अंगूरी, बहन पूजा व पूनम ने उनको नाजायज तरीके से चोटे मारी हैं और जान से मारने की धमकी भी दी है। वे इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इसकी रिकॉर्डिंग उसके पास है। बाद में महिला अंजु को ज्यादा चोटें लगने के कारण रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया।
सिटी थाना सोनीपत के एसआई अमित के अनुसार डायल 112 से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि सुनील निवासी सेक्टर 23 के साथ मारपीट हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। सुनील ने पुलिस को वारदात को लेकर शिकायत दी है। इस पर धारा 115 (2),126,190,191 (3),333,351 (3) BNS में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।