Homeहरियाणासोनीपत में पुलिस से भिड़ी महिलाएं: 3 महीने से धरने पर...

सोनीपत में पुलिस से भिड़ी महिलाएं: 3 महीने से धरने पर बैठे किसानों को जबरन उठाया; तेल लाइन का काम शुरू – Sonipat News


कोहला गांव में धरना स्थल से महिलाओं को हटाते हुए पुलिस।

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव कोहला में 3 महीने से धरने पर बैठे किसानों के धरने को मंगलवार को प्रशासन ने जबरन खत्म करा दिया। भारी संख्या में पुलिस बल धरना स्थल पर भेजा गया था। कई घंटे तक यहां माहौल तनावपूर्ण रहा। धरने पर बैठी महिलाओं व

.

गोहाना क्षेत्र के गांव कोहला व इसके आसपास के दर्जन भर गांवों में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा खेतों से तेल की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। ग्रामीण 3 महीने से मुआवजा कम दिए जाने के आरोप लगाकर लगातार विरोध कर रहे हैं। कोहला, जागसी, नूरन खेड़ा, बुटाना,गंगाना,घड़वाल समेत कई अन्य गांव के किसान तीन महीने से पाइप लाइन बिछाने के काम को रोक कर धरने पर बैठे हैं।

देखें कोहला गांव में धरना स्थल पर कार्रवाई के PHOTOS…

पुलिस और ग्रामीण आमने सामने डटे।

पुलिस कार्रवाई के विरोध में डटी महिलाएं।

किसान अपने खेतों से गुजरने वाली पाईप के बदले उचित मुवावजे की मांग कर रहे थे। किसानों का कहना है कि तेल कंपनी उनको ढाई लाख से चार लाख तक मुआवजा दे रही है। जबकि पानीपत में 10 लाख रुपए से ज्यादा मुआवजा दिया गया है। इसी को लेकर पिछले दिनों एक 7 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई थी। लेकिन तेल कंपनी और किसानों के बीच समझौता नहीं हुआ।

कोहला में तैनात भारी पुलिस बल।

मंगलवार को आज तेल कंपनी के कर्मचारी पुलिस के साथ गांव कोहला में पहुंचे। भारी संख्या में यहां तैनात किया गया था। इसके बाद धरने पर बैठे किसानों को जबरदस्ती बलपूर्वक उठाया गया। कुछ किसानों को कुछ घंटे के लिए हिरासत में भी रखा गया है। इसके बाद पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। इस को लेकर किसानों में काफी विरोध भी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version