एक पीड़ित त्रिलोक घटना को लेकर जानकारी देते हुए।
सोनीपत जिले में साइबर ठगों ने विभिन्न तरीकों से चार लोगों को अपना शिकार बनाया। विदेश से फर्जी कॉल, मार्केट ट्रेडिंग, OTP और ऑनलाइन रिव्यू के नाम पर इनसे लगभग 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। सभी मामलों में पुलिस ने अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज कर लिए ह
.
पहली वारदात- विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर 5 लाख हड़पे
गांव रोहट निवासी देवेंद्र सिंह ने सोनीपत साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में बताया कि 8 मई को उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को उनका भांजा दीपक बताया, जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है। इसके तुरंत बाद दो अन्य नंबरों से कॉल आईं और किसी मरीज के इलाज के लिए 3.50 लाख रुपए की मांग की गई।
देवेंद्र सिंह ने 8 मई को 2 लाख और 9 मई को 1.5 लाख रुपए अपने खाते से RTGS किए। इसके बाद 11 मई को एक व्यक्ति उनके घर आया और 1.5 लाख रुपए नकद ले गया। कुल 5 लाख रुपए की ठगी होने पर उसने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी वारदात: मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर डेढ़ लाख ठगे
गांव रोहणा निवासी त्रिलोक ने खरखौदा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह दादा देव पेट्रोल पंप पर कार्यरत है। 4 अप्रैल को दोपहर 10-11 बजे एक महिला ने फोन कर खुद को रीना कौर बताया। मार्केट ट्रेडिंग में 50 हजार रुपए निवेश पर दोगुना लाभ का लालच दिया। त्रिलोक ने बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में महिला ने एक लाख रुपए वापस करने का झांसा देकर 6 अप्रैल को 42 हजार 500 और 7 अप्रैल को 10 हजार रुपए और मांग लिए।
तीसरी वारदात: OTP के जरिए एक लाख की ठगी
गांव नाहरा निवासी उमेश कुमार ने कुंडली थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 8 मार्च को उनके मोबाइल पर एक OTP आया। उस पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाता से 1 लाख 02 हजार 400 रुपए निकल गए। कुछ अन्य राशि भी निकली थी, जिसे बैंक में शिकायत करने पर वापस प्राप्त कर लिया।
चौथी वारदात: ऑनलाइन रिव्यू के नाम पर सवा लाख की धोखाधड़ी
गांव बोहला निवासी प्रवीन कुमार ने मोहाना थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह अंबाला की एन.वी. डिस्टिलरीज में कार्यरत हैं। 2 अप्रैल को टेलीग्राम पर ‘ईज माय ट्रिप’ नामक संस्था से ऑनलाइन रिव्यू का मैसेज आया, जिसमें बिना पैसे लगाए 1000-1500 रुपए प्रतिदिन कमाने का प्रस्ताव था। शुरुआत में दो-तीन रिव्यू के बाद उन्होंने प्रवीन के HDFC बैंक खाता में 600 रुपए भेजे।
फिर प्रीपेड वर्क के नाम पर अलग-अलग तिथियों में कई किश्तों में कुल 1 लाख 25 हजार 433 रुपए ठग लिए।