सोलन पुलिस की गिरफ्त में फर्जी सब इंस्पेक्टर अजैब सिंह।
सोलन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले अजैब सिंह ने खुद को पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली थी।
.
पीड़ित रोहित कुमार ने बरोटीवाला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को आरोपी अजैब सिंह ने पुलिस सब इंस्पेक्टर होने का झूठा दावा करते हुए उनकी बाइक मांग ली और फिर लौटकर नहीं आया।
जिला बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा के अनुसार, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या आरोपी ने इसी तरह की और वारदातें भी की हैं।