सोहना मंडी में निरीक्षण करते हुए एसडीएम।
गुरुग्राम जिले की सोहना अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद का आगाज हो गया है। एसडीएम संजीव कुमार सिंगला ने मंगलवार को खरीद की शुरुआत की। सरकार ने खरीद की जिम्मेदारी हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन को सौंपी है। पहले दिन एजेंसी ने करीब 4600 क्विंटल सरसों ख
.
खरीद और लिफ्टिंग के निर्देश दिए
एसडीएम ने मंडी का दौरा कर सभी ढेरियों का निरीक्षण किया। उन्होंने एजेंसी को समय पर खरीद और लिफ्टिंग के निर्देश दिए। साथ ही मंडी में पानी, सफाई और ढेरियों के लिए उचित स्थान की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए। किसानों को फसल रखने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके, इसलिए मंडी परिसर में अवैध पार्किंग पर रोक लगा दी गई है।
किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं
एसडीएम ने मंडी कमेटी सचिव और पुलिस को नियम तोड़ने वाले वाहनों के चालान काटने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम सिंगला ने बताया कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी। फसल बिक्री का भुगतान 72 घंटों के भीतर ऑनलाइन किया जाएगा। समय पर भुगतान न करने पर ट्रांसपोर्ट एजेंसी को प्रतिदिन 500 रुपए जुर्माना देना होगा। मंडी से अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे।