Homeराज्य-शहरस्कूल में लेट आने वाले प्रिंसिपल सस्पेंड: जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने...

स्कूल में लेट आने वाले प्रिंसिपल सस्पेंड: जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया था निरीक्षण; किचन में ताला, बॉथरूम मिला था डैमेज – Guna News


निरीक्षण के दौरान स्कूल में ताला लगा मिला था।

जिले के बमोरी विकासखंड में टाइम पर न आने वाले प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया द्वारा शाला में अनुपस्थित रहने और विभिन्‍न लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्‍यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिसौनिय

.

बता दें कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति की अध्यक्ष सारिका क्षितिज लुंबा, बमोरी जनपद अध्यक्ष गायत्री भील गुरुवार को बमोरी इलाके के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंची थीं। उनके साथ बमोरी BEO, BRC भी मौजूद रहे।

सबसे पहले वह प्राथमिक विद्यालय बिसौनिया पहुंचीं। 11 बजे भी स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था। कुछ बच्चे गेट पर खड़े हुए थे। काफी देर इंतजार करने के बाद एक शिक्षक स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल का गेट खोला। निरीक्षण के दौरान स्कूल में भारी अनियमितताएं मिलीं। प्रिंसिपल जयनारायण मीणा भी स्कूल नहीं पहुंचे थे। एक घंटे तक निरीक्षण चलता रहा, लेकिन प्रिंसिपल नहीं पहुंचे। दो और शिक्षक काफी देर बाद स्कूल आए।

स्कूल की किचन लंबे समय से बंद थी।

बोर्ड पर जो लिखा हुआ था, उसमें भी भारी गलतियां

उपाध्यक्ष ने स्कूल के बच्चों से बात की। शिक्षा का स्तर बेहद खराब मिला। शिक्षकों ने बोर्ड पर जो लिखा हुआ था, उसमें भी भारी गलतियां थीं। ग्रामीण ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती। इसलिए, वह अपने बच्चों को गुण पढ़ने भेजते हैं। स्कूल में किचन बनी हुई है, लेकिन उसमें खाना नहीं बनता है। वहीं शौचालय की स्थिति भी काफी खराब थी। उसमें गेट ही नहीं लगे थे। दीवारें भी टूटी हुईं थी। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों से पंचनामा बनवाया।

इसके बाद वह माध्यमिक विद्यालय दुधई पहुंचीं। यहां सात शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन मौके पर सिर्फ दो शिक्षक ही मिले। प्रिंसिपल पूर्णदेव शर्मा भी गैरहाजिर थे। बताया गया कि उनकी पत्नी भी इसी स्कूल में पदस्थ हैं। दोनों स्कूल में कभी कभी ही आते हैं। उपाध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष ने छात्रों से चर्चा की। यहां भी शिक्षा का स्तर काफी खराब मिला। वहीं मध्याह्न भोजन बनने के लिए जो चावल आए, उनमें भी कीड़े पड़े हुए थे। जिस स्टोर रूम में सामान और खाना रखा जाता है, वो भी बेहद गंदा था। उसमें चारों तरफ धूल चढ़ी हुई थी।

इसके बाद उन्होंने माध्यमिक विद्यालय बछवदा का निरीक्षण किया। इस स्कूल की व्यवस्थाएं काफी अच्छी मिलीं। गणित के कठिन प्रश्न भी बच्चों ने हल कर दिए। स्कूल परिसर में मां की बगिया भी लगाई गई है। स्कूल में साफ सफाई भी काफी ठीक थी। सारे शिक्षक स्कूल में मौजूद थे।

विद्यार्थियों से जानकारी लेती जनप्रतिनिधि।

DEO ने किया सस्पेंड

निरीक्षण के बाद BEO ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड बमोरी व स्‍त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र बमोरी के संयुक्त प्रतिवेदन अनुसार शिक्षक द्वारा मनमानी बरतते हुए कार्यालय जनपद पंचायत बमोरी के आदेश मानने एवं लेने से इंकार किया गया। स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये गये मध्याह्न भोजन को भी जयनारायण मीना द्वारा शाला में वितरित नहीं कराते हुए वापस कर दिया गया। प्रतिवेदन के आधार पर अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिसौनिया जयनारायण मीना को सस्पेंड कर दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version