Homeमध्य प्रदेशस्टार एयर की फ्लाइट इंदौर से होगी शुरू: ऑफिस के लिए...

स्टार एयर की फ्लाइट इंदौर से होगी शुरू: ऑफिस के लिए किया आवेदन, गोंदिया के लिए शुरू करेगी उड़ान – Indore News


इंदौर एयरपोर्ट से लगातार नई फ्लाइटों का संचालन बढ़ता जा रहा है। जल्द ही इंदौर से एक नई एयर लाइंस भी अपना संचालन शुरू करने वाली है। एयरलाइंस कंपनी स्टार एयर ने 30 मार्च से शुरू हुए समर शेड्यूल के दौरान इंदौर से गोंदिया के लिए फ्लाइट का संचालन करने के ल

.

इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट और डीजीसीए ने उड़ान शुरू करने की मंजूरी दे दी है। हाल ही में कंपनी की टीम हैदराबाद से इंदौर आई थी। कंपनी ने फ्लाइट शुरू करने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर बुकिंग और बैक ऑफिस का स्थान देखने के साथ ही इसके लिए आवेदन किया है। कंपनी की योजना है कि एक से डेढ़ माह में फ्लाइट को शुरू किया जाएगा।

बता दें कि 2 साल पहले तक इंदौर से केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत किशनगढ़ और बेलगाम के लिए सीधी उड़ानों का संचालन स्टार एयर कंपनी करती थी। हालांकि, किन्हीं कारणों से कंपनी ने 2 साल पहले इन्हें बंद कर दिया था।

इंदौर से रीवा के लिए फ्लायबिग कर सकती है उड़ान का संचालन

इससे पहले इंदौर-गोंदिया रूट पर फ्लायबिग एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू की थी। यह फ्लाइट कंपनी ने लगभग 4 साल पहले शुरू की थी लेकिन विंटर शेड्यूल में इसे बंद कर दिया था। वहीं, फ्लायबिग अब इंदौर से रीवा के बीच फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि फ्लायबिग ने इस फ्लाइट को शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि फ्लायबिग वर्तमान में भोपाल, रीवा और खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन कर रही है।

15 अप्रैल से इंदौर से गोवा के लिए दूसरी सीधी फ्लाइट

इंदौर-गोवा के बीच नई फ्लाइट 15 अप्रैल से शुरू होगी। इस फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। यह फ्लाइट शुरू होने के बाद इंदौर से गोवा के लिए दो सीधी फ्लाइट हो जाएंगी। मौजूदा फ्लाइट इंदौर से प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे रवाना होती है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट सुबह गोवा से इंदौर आकर दोपहर 12:20 इंदौर से गोवा के लिए रवाना होगी। ऐसे में 10 मिनट के अंतराल में इंदौर एयरपोर्ट से दो फ्लाइट गोवा के लिए उड़ान भरेंगी।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा के लिए जो उड़ान शुरू करेगी, उसका संचालन नार्थ गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा। अभी इंडिगो इंदौर से गोवा के बीच में एक डेली उड़ान का संचालन करती है। यह उड़ान साउथ गोवा के डेंबोलिंब एयरपोर्ट के लिए संचालित होती है। इंदौर से गोवा के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट सुबह 10:05 बजे गोवा से रवाना होकर 11:40 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह दोपहर 12:20 बजे रवाना होगी ओर दोपहर 3:45 बजे गोवा पहुंचेगी।

समर शेड्यूल में 100 से ज्यादा उड़ानों के संचालन किया जा रहा दावा

इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने उड़ानों का नया शेड्यूल 30 मार्च से जारी किया है। इस शेड्यूल में इंदौर से आने-जाने वाली कुल 185 उड़ानें लिस्टेड हैं। हालांकि 80 से ज्यादा उड़ानें वह हैं, जो समय या दिन के बदलाव के साथ संचालित होंगी।

जिसे रिपीट नंबर के रूप में देखा जा सकता है। इसके बावजूद इंदौर के खाते में 100 से ज्यादा उड़ानें जुड़ने का दावा किया जा रहा है। फरवरी और मार्च में कई बार इंदौर से 100 उड़ानें संचालित हुई हैं। इस तरह नए शेड्यूल में नई उड़ानें जुड़ने के बाद यह आंकड़ा 100 से ज्यादा होना तय माना जा रहा था।

मार्च में यात्रियों की संख्या में जनवरी की अपेक्षा गिरावट

एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 31 मार्च के बीच इंदौर से कुल 2,872 उड़ानों का संचालन हुआ है। इनमें 2840 डोमेस्टिक और 32 इंटरनेशनल उड़ानें शामिल हैं। जबकि इससे पहले फरवरी में इंदौर से कुल 2,637 और जनवरी में 2,861 उड़ानों का संचालन हुआ था।

रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में इंदौर से कुल 3 लाख 62 हजार 458 यात्रियों ने सफर किया। जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 3 लाख 62 हजार 458 था और जनवरी में 3 लाख 77 हजार 207 यात्री इंदौर को मिले थे। इस तरह यात्री संख्या में मार्च में फरवरी की अपेक्षा 6,914 यात्री ज्यादा मिले हैं, लेकिन जनवरी की अपेक्षा मार्च में 7,835 यात्री कम मिले हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version