Homeस्पोर्ट्सस्टीव स्मिथ ने तोड़ा जावेद मियांदाद का सालों पुराना कीर्तिमान, अब केवल...

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जावेद मियांदाद का सालों पुराना कीर्तिमान, अब केवल इतने ही बल्लेबाज हैं आगे – India TV Hindi


Image Source : GETTY
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जावेद मियांदाद का सालों पुराना कीर्तिमान

Steve Smith Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया है। ये मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीन मैच होने के बाद भी सीरीज अभी बराबरी पर है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो अजेय ​बढ़त हासिल कर लेगी। इस बीच पहले तो ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर ने टीम इंडिया को परेशान किया और इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अपना वही रूप दिखाया, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। स्टीव स्मिथ ने कमाल की ​बल्लेबाजी की और अपनी टीम को संकट से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की। इस बीच स्मिथ ने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का सालों पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। 

जो रूट ने बनाए हैं भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन 

भारत के खिलाफ टेस्ट ​क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ले​बाज जो रूट हैं, जो इस वक्त भी खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 30 मैच खेलकर 2846 रन बनाए हैं। बात अगर जावेद मियांदाद की करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 28 मैच खेलकर 2228 रन बनाए हैं। अब स्टीव स्मिथ उनसे आगे निकल गए हैं। खास बात ये है कि जावेद मियांदाद ने साल 1978 में टेस्ट डेब्यू किया था, इसके बाद वे साल 1989 तक खेलते रहे। 

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ के आंकड़े 

स्टीव स्मिथ अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट में 23 मुकाबले खेलकर 2234 से ज्यादा रन बनाने चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 67.51 के औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम भारत के खिलाफ एक दोहरा शतक भी है, जब उन्होंने नाबाद 280 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। वे अब तक 5 शतक ओर 14 अर्धशतक भारतीय टीम के खिलाफ टस्ट में लगा चुके हैं। 

अब केवल यही बल्लेबाज स्टीव​ स्मिथ से आगे

अब स्टीव स्मिथ से आगे केवल गिने चुने बल्लेबाज ही बचे हैं। जो रूट तो पहले नंबर पर हैं ही। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने भी टीम इंडिया के खिलाफ 29 मैच खेलकर 2555 रन बनाए हैं। एलिस्टर कुक ने 30 मैच भारत के खिलाफ खेलकर 2431 रन बनाने का काम किया है। क्लाइव लॉयड की बात करें तो उन्होंने 28 टेस्ट मैच खेलकर 2344 रन बनाए हैं। अब जल्द ही स्टीव स्मिथ क्लाइव लायड को भी पीछे कर सकते हैं। अभी की बात करें तो स्टीव स्मिथ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 68 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने एक छक्का और 5 चौके अभी तक अपनी इस पारी में लगाए हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: 7 गेंदों के अंदर हेड का काम तमाम, बुमराह ने बिना भनक लगे उड़ा दी गिल्ली

IND vs AUS: सिराज की गेंद पर लाबुशेन ने टेके घुटने, फिर दर्द से लगे कराहने

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version