Homeबिहारस्पेशल ट्रेनों का परिचालन जून तक बढ़ाया गया: रक्सौल से हैदराबाद,...

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जून तक बढ़ाया गया: रक्सौल से हैदराबाद, सिकंदराबाद और चर्लपल्ली के लिए गाड़ी, समय में बदलाव नहीं – Samastipur News


समस्तीपुर में यात्रियों की मांग को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल के रक्सौल और हैदराबाद-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जून महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने से भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी। यात्रियों को

.

समस्तीपुर जंक्शन से गुजरती ट्रेन।

गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 5 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 08 अप्रैल से 1 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 02 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 04 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से अब 07 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 10 अप्रैल से 03 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version