घायल चालक और उपचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौपारण में भर्ती कराया गया है।
हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर एक सड़क हादसा हुआ है। हथिया बाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और उसमें आग लग गई। हादसे में ट्रक का चालक और उपचालक घायल हो गए।
.
चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू करवाया। घायल चालक और उपचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौपारण में भर्ती कराया गया है।
दमकल कर्मियों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ट्रक को टक्कर मारी। इससे ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।