Homeझारखंडहजारीबाग में पिकअप-ट्रक की टक्कर, दो महिलाओं की मौत: हादसे में...

हजारीबाग में पिकअप-ट्रक की टक्कर, दो महिलाओं की मौत: हादसे में 6 से ज्यादा घायल, लाइट से चकमा खाने से खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी – Hazaribagh News


हजारीबाग में गुरुवार तड़के सड़क हादसे में पिकअप वैन सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसा दारू थाना क्षेत्र के पिपचो के पास 10 चक्का ट्रक की टक्कर से हुई।

.

पिकअप वैन का ड्राइवर किसी गाड़ी की हेडलाइट से चकमा खा गया और तेज रफ्तार गाड़ी खड़े ट्रक में घुसा दी। इस घटना 6 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।

पिकअप वैन पर मजदूर सवार थे

मृतकों की पहचान मनी कुमारी और ललिता कुमारी के रूप में की गई है। पिकअप वैन पर मजदूर सवार थे और हजारीबाग में ढलाई का काम पूरा कर देर रात वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप वैन।

विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की ओर जा रही थी वैन

दुर्घटना तब हुई जब मजदूरों से भरी पिकअप वैन हजारीबाग से विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की ओर जा रही थी। पिपचो के पास एक वाहन की लाइट से चकमा खाने के कारण पिकअप वैन खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने घायलों के परिजनों से संपर्क किया है।

सरकार से मुआवजे की मांग की

दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। घायलों के परिजनों से संपर्क किया है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। सुबह का समय होने के कारण मदद पहुंचने में कुछ देर हुई, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version