Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeझारखंडहजारीबाग में हाथियों का आतंक: स्कूल और घरों में तोड़फोड़, डेढ़...

हजारीबाग में हाथियों का आतंक: स्कूल और घरों में तोड़फोड़, डेढ़ क्विंटल चावल खाया, ग्रामीणों ने रातभर जागकर बचाई जान – Hazaribagh News



वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है।

हजारीबाग जिले में हाथियों का झुंड आतंक मचा रहा है। बरकट्ठा और बरही प्रखंड में पिछले दो दिनों से 20-25 हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों में घुस गया है।

.

बरकट्ठा के छुतहरी कटिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हाथियों ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है। हाथियों ने स्कूल का दरवाजा और खिड़कियां तोड़ दिया। गोदाम में रखा डेढ़ क्विंटल चावल खा गए और अन्य सामान को नष्ट कर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार के अनुसार, ग्रामीणों ने पूरी रात आग जलाकर पहरा दिया।

घर में रखा अनाज और जरूरी सामान भी बर्बाद

बरही प्रखंड के बेहराबाद और तेतरिया भंडारों गांव में भी हाथियों ने तबाही मचाई है। मसोमात कौशल्या देवी का घर पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उनके घर में रखा अनाज और जरूरी सामान भी बर्बाद हो गया। अर्जुन यादव के घर की खिड़कियां टूटी और अनाज का भंडार नष्ट हुआ।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और न ही उनकी फोटो या सेल्फी लें। इससे हाथी और अधिक आक्रामक हो सकते हैं। यह झुंड पहले कोडरमा से बरही की ओर भेजा गया था, लेकिन नियंत्रण न होने के कारण यह आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच गया।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल मुआवजे की मांग की है। साथ ही हाथियों के हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular