वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है।
हजारीबाग जिले में हाथियों का झुंड आतंक मचा रहा है। बरकट्ठा और बरही प्रखंड में पिछले दो दिनों से 20-25 हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों में घुस गया है।
.
बरकट्ठा के छुतहरी कटिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हाथियों ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है। हाथियों ने स्कूल का दरवाजा और खिड़कियां तोड़ दिया। गोदाम में रखा डेढ़ क्विंटल चावल खा गए और अन्य सामान को नष्ट कर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार के अनुसार, ग्रामीणों ने पूरी रात आग जलाकर पहरा दिया।
घर में रखा अनाज और जरूरी सामान भी बर्बाद
बरही प्रखंड के बेहराबाद और तेतरिया भंडारों गांव में भी हाथियों ने तबाही मचाई है। मसोमात कौशल्या देवी का घर पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उनके घर में रखा अनाज और जरूरी सामान भी बर्बाद हो गया। अर्जुन यादव के घर की खिड़कियां टूटी और अनाज का भंडार नष्ट हुआ।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और न ही उनकी फोटो या सेल्फी लें। इससे हाथी और अधिक आक्रामक हो सकते हैं। यह झुंड पहले कोडरमा से बरही की ओर भेजा गया था, लेकिन नियंत्रण न होने के कारण यह आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल मुआवजे की मांग की है। साथ ही हाथियों के हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी की है।