Homeछत्तीसगढहत्या के बाद चटाई में लपेट पत्थर से ढक दिए शव ताकि...

हत्या के बाद चटाई में लपेट पत्थर से ढक दिए शव ताकि हादसा लगे – Raigarh News


.

सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि पुसौर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है और ना ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाई है। मारी गई उर्मिला संवरा विधवा थी। उसकी दो बेटियों पुष्पा और कल्पना उसके साथ रहती थीं।

कल्पना अपने डांस ग्रुप के साथ गांव से बाहर प्रोग्राम देने गई थी। सुबह जब लौटी तो घर में मां उर्मिला और बहन पुष्पा नहीं थे। आसपास ढूंढा पर सुराग नहीं मिला। फिर घर में खून के निशान देखे और आसपास के लोगों को बताया। पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में शव घर के बगल में निर्माणाधीन पीएम आवास के पिछले हिस्से में मिला। हत्या के बाद आरोपियों ने शव यहां फेंक दिया ताकि हत्या नहीं हादसा लगे। पुलिस के अफसर सुबह से मौके पर डटे रहे। वार्ड के साथ ही पुसौर के प्रमुख इलाकों में जहां भी सीसी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज चेक की जा रही है।

गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की सहायता ली जा रही है। देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि दोनों मां- बेटी पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। पुलिस को एक बैट भी मिला है। पुष्पा और छोटी बहन कल्पना दोनों ही डांस प्रोग्राम में हिस्सा लेते थे।

बताया जा रहा है कि वह एक ग्रुप का हिस्सा भी थे जो किसी अवसर पर डांस प्रोग्राम देता है। सोमवार को छोटी बहन कल्पना अपने ग्रुप के साथ प्रोग्राम देने गई थी। घर में उर्मिला और पुष्पा दोनों ही थे। अनुमान है कि देर रात हमलावरों ने घर में आकर मां-बेटी की हत्या की होगी और फिर बगल में निर्माणाधीन मकान में शव फेंके और ऊपर ईंट डाल दिए ताकि हादसा दिखाया जा सके। पुलिस को मां-बेटी के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि हमलावारों ने जब वार किया तो दोनों मां-बेटी सो रही होंगी। आसपास के लोगों ने कोई शोर नहीं सुना। पुलिस आरोपियों का पता लगाने पुष्पा की कॉल डिटेल्स और सीसी फुटेज की जांच कर रही है।

ग्रामीणों का दावा: शादीशुदा युवक से थी पुष्पा की दोस्ती कुछ लोगों का कहना है कि पुष्पा की केनसरा के शादीशुदा युवक से दोस्ती थी। संबंध पुराने हुए तो फिर शादी की बात होने लगी। पुष्पा से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने ही उसकी हत्या की होगी। कुछ लोगों का कहना है कि पुष्पा का कुछ दिनों पहले तमनार इलाके के एक लड़के से रिश्ता तय हो गया था। इधर लड़के पर पुरानी महिला मित्र ने एफआईआर कराई हुई थी। महिला मित्र ने पुष्पा से कहा था कि युवक से शादी की तो वह उसे तबाह कर देगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version