गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र से पुलिस ने ऐसे ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने देसी कट्टा के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। तीनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत जे
.
पुलिस को 4 अप्रैल को सूचना मिली थी कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं। धनगाई थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी टीम की मदद से वायरल वीडियो की जांच करवाई। सत्यापन के बाद वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर ली गई।
मुख्य आरोपी अभिषेक के घर से बरामद हुआ कट्टा
इसके बाद पुलिस ने पड़रिया गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ टोलू को गिरफ्तार किया। उसके घर की तलाशी में एक अटैची से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में अभिषेक ने दो और साथियों के नाम का खुलासा किया।
अभिषेक की निशानदेही पर पुलिस ने महुगाईन गांव से धर्मेंद्र उर्फ धनंजय उर्फ डीके और रेवदा गांव से दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार किया। तीनों ने कबूल किया कि वे सोशल मीडिया पर रौब दिखाने और लोगों में डर पैदा करने के लिए हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे थे।
पुलिस ने धनगाई थाना में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।