नई शाखा के उदघाटन के दौरान मौजूद अधिकारी व अन्य।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के बिझड़ी कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का उद्घाटन हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल माध्यम से शाखा समेत देशभर में 70 नई शाखाओं का उद्घाटन किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय
.
मॉडर्न सुविधाओं से लैस शाखा
कार्यक्रम में एसबीआई के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। बिझड़ी की यह शाखा मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। इससे बिझड़ी और आसपास के गांवों के लोगों को खाता खोलने, जमा-निकासी, ऋण, बीमा और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा।
वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मौजूद अधिकारी।
अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा
जिला हमीरपुर के रीजनल मैनेजर राजेश कौंडल ने बताया कि नई शाखा से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। शाखा प्रबंधक अक्षय संधू ने कहा कि वरिष्ठ उपभोक्ताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में बिझड़ी पंचायत के प्रधान संजय शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान रणजीत सिंह बब्बी समेत कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने शाखा खुलने पर खुशी जताते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।