हरदा के ग्राम बाजनिया में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसके शव का जिला अस्पताल में पीएम किया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि सिर दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल लेकर आए थे। जहां इलाज के दौरान
.
जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम पिंकी के पति अर्जुन गार्गे 35 वर्ष निवासी ग्राम बाजनिया है। मृतका के पति अर्जुन ने बताया कि उसे करीब 15 दिनों से सिर में दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते जिला अस्पताल में उपचार कराया गया था। वहीं डॉक्टर्स की सलाह के बाद 20 दिसम्बर को सिटी स्केन भी कराया था। डॉक्टर्स ने उन्हें इंदौर दिखाने की सलाह दी गई थी। सोमवार को उनकी इंदौर जाने की तैयारी थी, लेकिन सुबह सुबह सिर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद वह तत्काल उसे निजी डॉक्टर्स को दिखाने ले गए, जहां से उन्होंने जिला अस्पताल ले जाने को कहा। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
उधर, अस्पताल चौकी पुलिस का कहना है कि महिला को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। वहीं, डॉक्टर के मुताबिक महिला की मौत करीब दो घंटे पहले हो चुकी है। इस कारण महिला के शव का पीएम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है मृतिका इंदौर की रहने वाली है और उसकी एक बेटी और बेटा है।