मंत्री अरविंद शर्मा से गोहाना में मासूम शर्मा के बैन किए गए गानों पर सवाल किया गया था।
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने को लेकर चल रहे विवाद में मंत्री और डिप्टी स्पीकर की एंट्री हो गई है। रविवार को गोहाना में गन कल्चर के गाने बैन करने पर पूछे गए सवाल पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा, ‘गानों को बैन करना सही है या ग
.
उन्हें ही देखना होता है कि गाने की लैंग्वेज क्या है और यह गाना कैसा है? बदमाशी के गानों का मतलब ये नहीं है कि वो बदमाशी कर रहे हैं या बदमाशी को बढ़ावा दे रहे हैं। हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता है और अलग-अलग तरीके से हमारे गायक इन गानों को गा रहे हैं।’
जब अरविंद शर्मा से पब्लिसिटी विंग के OSD गजेंद्र फोगाट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हंसकर कहा कि छोड़िए, बजट से रिलेटेड बात करिए।
डिप्टी स्पीकर बोले- फूहड़ गीत समाज के लिए गलत वहीं जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा- अकेले मासूम शर्मा की बात नहीं है। गंदे गाने कोई भी गाता हो, उस पर रोक लगनी चाहिए। समाज के अंदर ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिए, जिससे संस्कारों को नुकसान पहुंचे। कोई फूहड़ गीत है तो वह समाज के लिए गलत है। जो भी गा रहा है, उसे देखना चाहिए।
गुरुग्राम में मासूम का शो बीच में रुकवाया गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली पार्क में 22 मार्च को मासूम शर्मा का प्रोग्राम था। जैसे ही मासूम शर्मा ने ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ गीत गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने माइक ले लिया। इसके बाद मासूम का शो बीच में ही बंद कर दिया गया।
वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया। लोगों ने गाने के बोल गुनगुनाने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया।
गुरुग्राम में खटोला गाना गाते ही पुलिस अधिकारी ने मासूम शर्मा से माइक ले लिया।
पुलिस बोली- ACP ने कॉन्सर्ट खत्म कराया पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कह- मासूम शर्मा टीम की तरफ से कॉन्सर्ट की परमिशन ली गई थी। सरकार की तरफ से गन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए उनके कुछ गाने बैन किए गए हैं। प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने की कंडिशन पर परमिशन दी गई थी। जब ये इवेंट हो रहा था तो पब्लिक ने प्रतिबंधित गानों को गाने की डिमांड की। एक प्रतिबंधित गाने की एक दो लाइन स्टेज से शुरू की गई, लेकिन पहले से मौजूद ACP विकास कौशिक के द्वारा इन गानों को तुरंत बंद करवा दिया गया और इस कॉन्सर्ट को खत्म करवाया गया।
कौन हैं मासूम शर्मा, उनके कौन से गाने बैन हुए, ग्राफिक्स में जानिए…
*********************
मासूम शर्मा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-
‘ट्यूशन बदमाशी का’ वाले सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना:गुरुग्राम में ACP ने बीच में ही शो रुकवाया; पुलिस बोली- परमिशन का उल्लंघन किया
हरियाणवी सिंगर बोले- न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा:मैंने BJP के लिए फ्री प्रोग्राम किए; गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, मैं भी गन रखता हूं
हरियाणवी सिंगर के सपोर्ट में आए बॉलीवुड एक्टर:बोले- गन कल्चर पर बैन ठीक लेकिन कलाकार को टारगेट करना गलत, खुन्नस निकाली जा रही
हरियाणवी गानों पर बैन, गायकों में झगड़ा:मासूम बोले- ‘तड़कै पावेगी लाश’ भी बंद करो; फोगाट बोले- फेमस होने को कंट्रोवर्सी कर रहा