Homeहरियाणाहरियाणा के नए सूचना आयुक्तों के ओथ की डेट तय: सरकार...

हरियाणा के नए सूचना आयुक्तों के ओथ की डेट तय: सरकार ने राजभवन भेजी फाइल; एक रिटायर्ड IAS और HSC का नाम, जल्द नोटिफिकेशन – Haryana News


हरियाणा राज्य सूचना आयोग को अगले सप्ताह नए मुख्य सूचना आयुक्त सहित 5 राज्य सूचना आयुक्त मिल जाएंगे। सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस एवं पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के नाम पर मोहर लगाई थी। वहीं सूचना आयुक्त के तौर प

.

सरकार के सूत्रों की माने तो 26 मई को हरियाणा निवास में नए आयुक्तों को शपथ दिलाने के लिए समारोह तय किया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से राजभवन फाइल भेजी जा चुकी है। शपथ कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित तमाम अफसर मौजूद रहेंगे। इस संबंध में हरियाणा सरकार की ओर से जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।

2 दिन पहले मीटिंग में बनी नामों पर सहमति

हरियाणा राज्य सूचना आयोग में नियुक्तियों को लेकर दो दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में विपक्ष की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे।

इस मीटिंग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और 5 सूचना आयुक्तों के नाम पर मोहर लगाई गई थी।

रिटायर्ड अफसरों में प्रसाद और अमरजीत को मौका

राज्य सूचना आयोग में हुई नई नियुक्तियों में रिटायर्ड आईएएस टीवीएसएन प्रसाद और एचसीएस अमरजीत सिंह को ही मौका मिला है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा रिटायर्ड अफसरों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इनमें मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए पूर्व आईएएस अंकुर गुप्ता और आलोक निगम भी दावेदार थे।

वहीं सूचना आयुक्त पद के लिए भी कई रिटायर्ड आईएएस व आईपीएस अफसरों ने आवेदन दिया था, लेकिन सरकार की ओर से सूचना आयुक्त के 5 पदों पर अमरजीत के अलावा एक महिला प्रियंका सहित अन्य निजी व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है।

राजस्थान के शेखावत के पास मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज

गत दिनों मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में देरी को लेकर सरकार ने हरियाणा में सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। 16 मई को देर रात राज्य के मुख्य सचिव की ओर से यह आदेश जारी किया गया था। शेखावत झुंझुनूं जिले के टांई गांव के रहने वाले हैं। वे पत्रकारिता के माध्यम से करीब 34 वर्ष तक राजस्थान में सक्रिय रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version