Homeहरियाणाहरियाणा के स्कूलों में तीन दिन की रहेगी छुट्‌टी: सरकारी व...

हरियाणा के स्कूलों में तीन दिन की रहेगी छुट्‌टी: सरकारी व निजी स्कूल रहेंगे बंद, कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई – Narnaul News


स्कूल की छुट्‌टी की प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के स्कूलों में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा। इससे पूर्व गुरुवार को भी एक दिन का अवकाश था। ऐसे में एडमिशन के समय में लगातार आ रहे इन अवकाशों की वजह से न केवल बच्चों की पढ़ाई शुरुआत में ही बाधित हो रही है, बल्कि स्कूलों में हो रहे दाखिलों पर भी

.

अप्रैल के महीने में दाखिलों का दौर होता है, मगर इस बीच इस बार अप्रैल माह में अनेक त्योहार आ गए हैं। जिससे इस माह में कम ही दिन स्कूल खुल रहे हैं। अब शिक्षा विभाग ने एक लैटर जारी कर शनिवार से सोमवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हुए हैं। जिसके तहत 12 अप्रैल शनिवार को दूसरे शनिवार की छुट्‌टी रहेगी। वहीं 13 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा। 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी स्कूलों में अवकाश रहेगा। ऐसे में अब तीन दिन लगातार सभी स्कूल बंद रहेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी लैटर

आदेशाें की हो सख्ती से पालना

इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से लिखा गया है कि प्राय यह देखने में आता है कि राजपत्रित अथवा अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त क्रियाकलापों के लिए बच्चों को स्कूल में बुलाते हैं, जोकि गलत है। इसलिए यह भी आदेश दिए जाते हैं कि किसी भी क्रियाकलाप हेतु बच्चों को अवकाश के दौरान स्कूल में न बुलाया जाए। उक्त मामले में किसी भी कोताही के लिए संबंधित विद्यालय का मामला उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर विभागीय व प्रशासनिक कार्रवाई के लिए स्कूल मुखिया स्वयं जिम्मेवार होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version