Homeदेशहरियाणा चुनाव-कांग्रेस ने 20 सीटों की लिस्ट EC को भेजी: आरोप-...

हरियाणा चुनाव-कांग्रेस ने 20 सीटों की लिस्ट EC को भेजी: आरोप- 99% चार्ज वाली EVM पर भाजपा जीती, खड़गे बोले- पूरा देश कह रहा था कांग्रेस जीतेगी


  • Hindi News
  • National
  • Congress Sends List Of 20 Haryana Assembly Seats To EC About EVM Tampering

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में EVM की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा कि 20 सीटों पर मतगणना के दौरान EVM में गड़बड़ी पाई गई है। इन सीटों के उम्मीदवारों ने लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज की हैं। अब पार्टी ने इनकी सूची चुनाव आयोग को भेजी है।

खेड़ा ने कहा, यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। वहीं, 60-70% बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं। मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99% और बाकी सामान्य मशीनें 60-70% चार्ज थीं। हमारी मांग है कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम एक मीटिंग करने जा रहे हैं और एक रिपोर्ट भी तैयार होगी। इसके बाद साफ हो जाएगा कि क्या करना चाहिए और क्या हुआ था। पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी। भाजपा के नेता भी यही बात कह रहे थे। जब हर कोई कांग्रेस की जीत की बात कह रहा था, तब क्या कारण था कि कांग्रेस वहां पर हार गई।

शिकायत में इन सीटों के नाम शामिल – हरियाणा विधानसभा चुनावों में EVM गड़बड़ी वाली 20 सीटों में नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल, कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर शामिल हैं।

जयराम रमेश बोले- उम्मीद है चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि 9 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। इसे आगे बढ़ाते हुए आज सूची भेजी है। उम्मीद है कि आयोग इस मुद्दे पर जरूर कार्रवाई करेगा।

जयराम रमेश, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन और उदय भान ने बुुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी।

राहुल गांधी ने कहा- चुनाव नतीजे चौंकाने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर पोस्ट जारी कर कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं।

राहुल ने लिखा, ‘हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतों आ रही हैं। हम चुनाव आयोग को इससे अवगत कराएंगे। हम हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version