Homeहरियाणाहरियाणा में कांग्रेस नेता के पिता की हत्या: बुलेट बाइक पर...

हरियाणा में कांग्रेस नेता के पिता की हत्या: बुलेट बाइक पर आए बदमाश, कार घेर गोलियां मारीं, लोग पटाखों की आवाज समझते रहे – Kurukshetra News


गोलियां लगने के बाद कार से बाहर आए आढ़ती को संभालते हुए आसपास के लोग।

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में बदमाशों ने एक आढ़ती की गोलियां मार कर हत्या कर दी। वे कांग्रेस नेता हरबीर सिंह के पिता थे। वारदात इस्माईलाबाद की अनाज मंडी में हुई। घटना शनिवार (19 अक्टूबर) की है। बदमाशों ने दिनदहाड़े कांग्रेस नेता के पिता को निशाना बनाते ह

.

दरअसल, मृतक हरविलास अपनी कार से कहीं जा रहे थे इस दौरान जैसे ही वो इस्माईलाबाद की अनाज मंडी में पहुंचे वैसे ही दो बाइक सवार आए और उन्होंने तीन फायर किए। इस फायरिंग में हरविलास की छाति और गर्दन पर गोलियां लगीं जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। जिस वक्त ये घटना हुई, लोग इसे पटाखों की आवाज समझते रहे।

इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भी पहुंचा दिया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी वीडियो भी लगा है जिसमें बाइक सवार आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। जांच अधिकारियों का दावा है कि इस फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक सवार दोनों बदमाश।

सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरी वारदात

बाइक खड़ी कर चलाई गोलियां शनिवार शाम करीब पांच बजे महलां गांव के रहने वाले सहकारी बैंक के पूर्व कर्मचारी हरविलास अपनी कार में सवार होकर किसी निजी काम से जा रहे थे। जैसे ही वो अनाज मंडी चौक पर पहुंचे, वैसे ही बुलेट बाइक पर दो बदमाश भी वहां पर पहुंच गए। एक बदमाश बुलेट मोड़कर उसे स्टार्ट करके खड़ा हो गया और दूसरे बदमाश ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाशों ने किए तीन फायर बदमाशों ने हरविलास पर एक नहीं बल्कि तीन गोलियां दागी। पहली गोली में गाड़ी का शीशा टूट गया और फिर दूसरी और तीसरी गोली हरविलास की छाती और गर्दन पर जाकर लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहली गोली लगने के बाद ही आढ़ती कार से बाहर निकल गए लेकिन नीचे गिर पड़े। उनके शरीर से खून बहने लगा था, लेकिन नीचे गिरने पर भी बदमाश आढ़ती पर फायरिंग करते रहे।

घटना के बाद मृतक की गाड़ी से खून साफ करता स्थानीय युवक।

पटाखों के कारण लोगों ने नहीं दिया ध्यान तीन गोलियां फायर करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना के समय वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश अनाज मंडी से गांव चम्मू जाने वाले मार्ग की तरफ भाग गए थे। भागते हुए भी उन्होंने हवाई फायरिंग की थी। साथ ही लोगों ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय वहां पर पटाखे जलाए जा रहे थे जिस कारण इस वारदात की तरफ ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया।

जख्मी हालत में लोगों से बात कर रहे थे आढ़ती को जमीन गिरा देख वहां पर लोगों की भीड़ लग गई, कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ा तो कुछ लोगों ने उनके शरीर से निकल रहे खून को बंद करने का प्रयास किया। इस दौरान आढ़ती पूरी तरह होश में थे और वो लोगों से कुछ बातें भी कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही आढ़ती के परिवार को भी सूचना दी गई।

गोलियां लगने के बाद गिरे आढ़ती को लोगों ने उठाया और खून बंद करने का प्रयास किया।

पुलिस बोली- बदमाशों को जल्द पकड़ लेंगे सूचना के बाद सीआईए वन के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार और थाना प्रभारी राजेश कुमार आदि मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आसपास के सभी थानों में बदमाशों की सूचना दे दी गई है। साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाश भी दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

आढ़तियों ने की सुरक्षा की मांग वहीं इस घटना के बाद अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विनोद कंसल ने कहा था कि इस तरह के वारदात होने से आढ़तियों में भय का माहौल है। उन्होंने मांग की थी कि जब तक अनाज मंडी में सीजन चल रहा है, तब तक पुलिस प्रशासन को आढ़तियों की सुरक्षा के लिए हर समय एक पीसीआर अनाज मंडी के गेट पर तैनात रखनी चाहिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version