जींद में तिरंगा यात्रा के बाद मीडिया से बात करते डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा।
हरियाणा के जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बोल बिगड़ गए। तिरंगा यात्रा के बाद विपक्ष के ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने के सवाल पर मिड्ढा ने कहा, “विपक्ष को हर बात का सबूत चाहिए। भगवान का शुक्र है कि ये अपनी मां से सबूत नहीं मांग रहे। जो स्
.
मिड्ढा ने आगे कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहा है। अगर सवाल उठाने और सबूत मांगने का इतना ही शौक है तो पाकिस्तान जाकर देखें, वहां कितना नुकसान हुआ है। भाजपा बैंड-बाजे के साथ उन्हें पाकिस्तान रवाना करेगी। जो लोग भारत की तीनों सेनाओं पर शक पैदा कर रहे हैं, उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं।
दरअसल, पिछले दिनों रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था, “भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच सीजफायर की घोषणा को लेकर देश की जनता के मन में कई प्रश्न हैं। दोनों देशों के बीच अमेरिका बीच में कैसे आया? इसके अलावा अमेरिका ने युद्ध विराम की घोषणा क्यों की?”
दुकानें तोड़ने पर SDO को जमीन पर बैठाया मिड्ढा ने 15 मई को जींद की दीवान खाना मार्केट में फड़ी लगाकर बैठे दुकानदारों का सामान तोड़ने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के SDO को हड़काया था। उन्होंने SDO को बाजू पकड़कर मार्केट में घुमाया। इसके बाद कहा- दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को? HSVP के नालायक अधिकारियों की वजह से ही गरीब की दुकानें टूटी हैं।
इसके बाद उन्होंने अधिकारी को जमीन पर बैठाया और कहा कि बिना नोटिस दिए इस तरह की कार्रवाई गलत है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। भविष्य में अगर बगैर नोटिस के किसी भी गरीब की दुकान या वैकल्पिक व्यवस्था को उजाड़ा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जींद में SDO को बाजू से पकड़कर ले जाते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा।
SDO पर मिड्ढा-सैलजा आमने-सामने हुए
- सैलजा बोलीं- SC समाज के अधिकारी का अपमान: SDO को हड़काने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि SC समाज के ईमानदार अधिकारी के साथ भाजपा विधायक एवं विधानसभा डिप्टी स्पीकर द्वारा किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। यह न सिर्फ एक अधिकारी का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और कानून के शासन का अपमान भी है।
- मिड्ढा का जवाब- जिनका सामान टूटा वे भी SC समाज से: कुमारी सैलजा पर पलटवार करते हुए कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि कुमारी सैलजा अब जागी हैं। उन्हें गलत जानकारी दी गई है। जिन दुकानदारों का सामान तोड़ा गया, वह भी अनुसूचित जाति समाज से ही हैं। उनमें कोई स्वर्ण जाति से नहीं है। मैं अपनी बड़ी बहन शैलजा से कहूंगा कि अगर इतना दुख है तो जिस दिन गरीबों को नुकसान हुआ, उसी दिन आना चाहिए था। 3 दिन बाद एससी समाज की याद आई। उन अनुसूचित समाज के बारे में सोचें जो 2 वक्त की रोटी के लिए मेहनत करते हैं।
जींद की दीवान खाना मार्केट में दुकानदारों से बात करते डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा।
कांग्रेस सांसद जेपी पर बोले- पहले वे पंजाब जाएं वहीं कृष्ण मिड्ढा पर हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा था कि हमारे अधिकारी को धमका रहे हैं। इतनी हिम्मत है तो डिप्टी स्पीकर लट्ठ लेकर पंजाब के डैम पर जाएं और हरियाणा का पानी छुड़ाएं। पंजाब वालों को क्यों नहीं धमका रहे, जो पानी बंद करके बैठे हैं।
इसके जवाब में कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि पहले जय प्रकाश पंजाब जाएं। उन्हें भी वहां जाना चाहिए। सरकार ठोस कार्रवाई के साथ अपना काम कर रही है।