हिसार में 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण झमाझम बारिश देखने को मिली थी।
हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने से तापमान जमाव बिंदु की ओर नहीं गया। इससे किसानों को जनवरी माह में पाले की समस्या से भी राहत मिली है।जनवरी की बात करें तो इस बार 5 से 6 दिन के अंतरा
.
इनमें से दो पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहे, लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश देखने को मिली। वहीं दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी। लेकिन इस बार एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से तापमान जमाव बिंदु की ओर नहीं गया।
इस बार 5 से 10 डिग्री के बीच रहा तापमान
हरियाणा की बात करें तो दिसंबर और जनवरी में अक्सर तापमान 0 डिग्री या माइनस से भी नीचे चला जाता था, लेकिन इस बार तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
21 जनवरी के बाद बदलेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर हरियाणा में मौसम और हवा का रुख बदलेगा। साथ ही 22-24 जनवरी के दौरान पूरे क्षेत्र में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। जनवरी के अंत तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रहेगी।