Homeहरियाणाहरियाणा सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा का हमला: बोले- भ्रष्टाचार, झूठे वादे और...

हरियाणा सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा का हमला: बोले- भ्रष्टाचार, झूठे वादे और विभाजन की राजनीति कर रही; किसानों को नहीं मिल रहा  एमएसपी – Tohana News



गांव नांगली पहुंचे रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा।

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टोहाना के गांव नांगली में कांग्रेस नेता कृष्ण नांगली की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार जनभावनाओं के विपरीत बनी है।

.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई है। उन्होंने भ्रष्टाचार का एक उदाहरण देते हुए बताया कि हिसार एयरपोर्ट में 180 करोड़ की दीवार बनाई गई, जिसकी नींव तक नहीं मिली।

सांसद ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट में नए कर न लगाने की बात करने के बाद भी टोल के रेट और बिजली की दरें बढ़ा दी गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार 75 फीसदी आबादी को पीले कार्ड देने का वादा करके अब गरीबों के कार्ड काट रही है। इतना ही नहीं सरकार लोगो को खुद कार्ड कटवाने के लिए कह रही है नहीं तो उनके खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही जा रही है।

धान की फसल पर नहीं एमएसपी नहीं मिला

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर फसल पर MSP देने का वादा किया था। लेकिन धान की फसल पर किसानों को MSP नहीं मिला, जिससे उन्हें नुकसान हुआ।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 37 विधायकों के साथ कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है और प्रदेश की आवाज को बुलंद करती रहेगी। कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक बलवान सिंह और नरेश सेलवाल समेत कई नेता मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version