Homeदेशहरियाणा BJP के सम्मेलन से बंसीलाल–भजनलाल परिवार की छुट्टी: 90 सीटों...

हरियाणा BJP के सम्मेलन से बंसीलाल–भजनलाल परिवार की छुट्टी: 90 सीटों पर 270 प्रवक्ता, इनमें भी किरण-श्रुति चौधरी और कुलदीप बिश्नोई को जगह नहीं – Bhiwani News


हरियाणा में BJP ने सक्रिय सदस्यता सम्मेलन से पूर्व CM भजनलाल और बंसीलाल परिवार की छुट्‌टी कर दी है। दोनों ही परिवारों के नेताओं को प्रवक्ता नहीं बनाया गया है। पूर्व CM बंसीलाल के गढ़ में तो प्रवक्ता की जिम्मेदारी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को दे दी गई ह

.

बता दें कि भाजपा 8-9 अप्रैल यानी आज और कल प्रवक्ता सम्मेलन कर रही है। इसके लिए विधानसभा सीटवाइज 270 प्रवक्ता बनाए गए हैं, लेकिन उनमें भी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, उनकी मंत्री बेटी श्रुति चौधरी, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके पूर्व MLA बेटे भव्य बिश्नोई को जगह नहीं मिल सकी है।

बंसीलाल, उनके बेटे और पोती को चुनाव हरा चुके धर्मबीर भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह और बंसीलाल परिवार में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता पुरानी है। सांसद धर्मबीर सिंह और पूर्व CM बंसीलाल दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। उस चुनाव में धर्मबीर सिंह ने बंसीलाल को हराया, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने इसे रद्द कर दिया था।

वहीं, सांसद धर्मबीर सिंह ने चुनाव में मंत्री श्रुति चौधरी के पिता एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के पति चौ. सुरेंद्र सिंह को चुनाव में हराया था। इसके अलावा श्रुति चौधरी को भी वह चुनाव में हरा चुके हैं।

लोकसभा चुनाव से हाशिए पर भजनलाल परिवार पूर्व CM भजनलाल का परिवार लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा ने हाशिए पर धकेला हुआ है। 2024 के लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई हिसार से लोकसभा टिकट मांग रहे थे। भाजपा ने रणजीत चौटाला को दे दी। इससे नाराज कुलदीप ने भाजपा का प्रचार नहीं किया।

CM नायब सैनी को उन्हें मनाने के लिए जाना पड़ा। इसके बाद राज्यसभा में उनकी दावेदारी खारिज कर भाजपा ने कांग्रेस से आईं किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया। फिर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई 71 साल बाद अपने गढ़ आदमपुर से चुनाव हार गए। इसके बाद फिर राज्यसभा का मौका आया तो भाजपा ने रेखा शर्मा को भेज दिया।

हारे हुए नेताओं को भी प्रवक्ता बनाया गया इसके उलट भाजपा ने हर जगह से विधायकों और सांसदों के अलावा चुनाव हारे नेताओं को भी सम्मेलन का प्रवक्ता बनाया है। पंचकूला जिले में कालका विधानसभा से MLA शक्तिरानी शर्मा तो पंचकूला सीट से चुनाव हारे ज्ञानचंद गुप्ता को भी प्रवक्ता बनाया गया है। अंबाला कैंट से अनिल विज भी प्रवक्ता की सूची में पहले नंबर पर हैं।

यमुनानगर में मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ चुनाव हारे कंवरपाल गुर्जर को भी रखा गया है। कुरुक्षेत्र में CM सैनी के साथ सांसद नवीन जिंदल को भी रखा गया है। थानेसर से चुनाव हारे सुभाष सुधा भी प्रवक्ता लिस्ट में हैं। टोहाना से चुनाव हारे देवेंद्र बबली को भी प्रवक्ता लिस्ट में रखा गया है। महम से चुनाव हारे दीपक हुड्‌डा भी प्रवक्ता की लिस्ट में हैं। अटेली से आरती राव भी प्रवक्ता हैं।

भाजपा के प्रवक्ताओं की पूरी लिस्ट…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version