Homeबिहारहरिशचंद्र स्टेडियम में रावण वध का कार्यक्रम आयोजित: नवादा में धू-धू...

हरिशचंद्र स्टेडियम में रावण वध का कार्यक्रम आयोजित: नवादा में धू-धू कर जला रावण, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त – Nawada News



नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व के अवसर पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए करीब 50 हजार की संख्या में श्रद्धालु हरिशचंद्र स्टेडियम में जुटे थे। इसका उद्घाटन लोकसभा के पू

.

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। ड्रोन कैमरे से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही थी। श्रवण कुशवाहा ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा समिति धन्यवाद के पात्र है। जिन्होंने मुझे इस रावण वध कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि अधर्म पर धर्म की जीत और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में रावण वध कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लें।

कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा चौक चक्रवर्ती दुर्गा पूजा समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए थे। जहां आने-जाने वाले लोगों के लिए पांच गेट बनाया गया था।डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अभिनव धीमान सहित तमाम पुलिस प्रशासन और अन्य दल के नेता भी मौजूद थे। डीएम और एसपी की ओर से संदेश भी जारी किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version