हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुतुबपुर में एक 46 वर्षीय व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदा का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को व्यक्ति का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
.
2 साल पहले ही हांसी में आए
जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पत्नी रेखा ने बताया कि वह भिवानी के गांव पालवास के रहने वाले हैं और लगभग 2 वर्ष पहले ही हांसी के नजदीक ढाणी कुतुबपुर में रहने के लिए आए थे। 4 अप्रैल को उसका पति राजपाल घर से बिना बताए कहीं चला गया है, जो दो दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं आया। परिजनों ने राजपाल को आसपास तथा रिश्तेदारियों में तलाश किया। मगर कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
भिवानी में था फलों का व्यापार
राजपाल के परिजनों का कहना है कि भिवानी में उनका फलों का व्यापार था, जिसे न जाने क्यों राजपाल ने बंद कर दिया था। अब 2 वर्ष से ढाणी कुतुबपुर में कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री में राजपाल काम कर रहा था। मगर पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और वह कह रहा था कि उसका काम पर जाने का भी मन नहीं कर रहा। परिजनों के अनुसार राजपाल घर से जाते समय मोबाइल भी साथ नहीं लेकर गया।
पुलिस ने राजपाल की पत्नी के शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।