घायल कुलदीप को एम्बुलेंस के जरिये हिसार ले जाते स्वास्थ्य कर्मी।
हिसार के हांसी के सामान्य अस्पताल में मंगलवार रात एक मामला सामने आया, जिसमें पल्लेदारी करने वाला युवक घर से कुछ ही दूरी पर अधमरी हालत में मिला। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। हांसी की खरड़ चुंगी के नजदीक रहने वाले अनिल ने बताया कि उसका भाई कुलदीप
.
मंगलवार रात करीब 9 बजे उनके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उसका भाई ब्राह्मण धर्मशाला ने नजदीक घायल अवस्था में पड़ा है। उन्होंने उसे हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। कुलदीप के सिर में गहरी चोट थी और उसके सिर से बहुत अधिक खून बह रहा था। कुलदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार के लिए रेफर कर दिया।
घायल कुलदीप को एम्बुलेंस के जरिये हिसार ले जाया गया।
कुलदीप के सिर पर चोट के निशान
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी तक इस घटना की पूरी जानकारी नहीं है कि कुलदीप के सिर में चोट गिरने की वजह से आई है या उसका किसी से लड़ाई झगड़ा हुआ है।
कुलदीप की मां भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गईं और बेटे की ऐसी हालत देख उसका रो रोकर बुरा हाल था। कुलदीप के पिता लकवा ग्रस्त हैं। कुलदीप मंडी में पल्लेदारी का काम करता है। उसके भाई ने बताया कि वह पांच बजे घर आ गया था। मगर फिर वापिस चला गया था।