Homeछत्तीसगढहाईप्रोफाइल कैदियों के बैरक में मिला मोबाइल व गांजा: सेंट्रल जेल...

हाईप्रोफाइल कैदियों के बैरक में मिला मोबाइल व गांजा: सेंट्रल जेल में कुलदीप साहू व दीपक नेपाली के पास पहुंचा अय्याशी का सामान, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण – Ambikapur (Surguja) News


अंबिकापुर सेंट्रल जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड (बैरक) की जांच के दौरान कुख्यात अपराधियों के बैरक से मोबाइल और गांजा मिला। इस हाई प्रोफाइल बैरक में सूरजपुर के हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी एवं बेटी की हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू और दुर्ग के कुख्यात बदमाश

.

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा वार्ड में संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रहरियों से मिलने के बाद 17 मार्च को हाई प्रोफाइल बैरक की जांच की गई। इस हाई प्रोफाइल बैरक में सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू और दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली को निरुद्ध किया गया है। बैरक के टॉयलेट सीट में छिपाकर रखा गया मोबाइल और बैरक में गांजा मिलने से हड़कंप मच गया।

कलेक्टर, एसपी पहुंचे सेंट्रल जेल मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर एवं एसपी योगेश पटेल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे। अधिकारियों ने सेंट्रल जेल के उच्च सुरक्षा बैरक की जांच की। जेल के सुरक्षा प्रबंध को लेकर भी जेल अधीक्षक योगेश सिंह व अन्य अधिकारियों से बात की।

जेल में सुबह पहुंचा अधिकारियों का दल

एसपी बोले- सुरक्षा मानकों की जांच हुई सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कहा कि सरगुजा कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारी जेल के सुरक्षा मानकों को देखने पहुंचे थे। जेल में मोबाइल एवं गांजा मिलने की जांच की जा रही है।

कुख्यात अपराधियों तक कैसे पहुंचा अय्याशी का सामान सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा बैरक वह बैरक है, जहां कुख्यात अपराधियों को कड़ी निगरानी में रखा जाता है। इस बैरक तक मोबाइल और गांजा कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने कहा कि मोबाइल और गांजा मुलाकातियों के माध्यम से या जेल के किसी कर्मी के माध्यम से पहुंच सकता है। पेशी के दौरान भी मोबाइल व गांजा उन तक पहुंच सकता है। इसकी जांच की जा रही है।

लापरवाही के आरोप में 4 प्रहरी सस्पेंड जेल अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल एवं गांजा को जेल प्रबंधन ने ही पकड़ा है। मामले की जांच के दौरान लापरवाही के आरोप में तीन प्रहरियों को 20 मार्च को सस्पेंड किया है। जिन प्रहरियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें भूपेंद्र सिंह अयाम, नरेंद्र वर्मा एवं अरूण कश्यप शामिल हैं।

कौन से कुलदीप साहू कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू सूरजपुर के हेड कांस्टेबल की पत्नी एवं बेटी की घर में नृशंस हत्या करने का आरोपी है। हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने उसके घर में आग लगा दी थी और सूरजपुर में पूरे दिन प्रदर्शन हुआ था।

मामले को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल हुआ था एवं उसके एनकाउंटर की मांग उठ रही थी। उसे झारखंड से अंबिकापुर आते हुए बलरामपुर में गिरफ्तार किया गया था। उसे सुरक्षा के मद्देनजर अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया है। कुलदीप साहू को पहले भी जेल में सुविधा मिलने की बात सामने आई थी। हालांकि इसकी तस्दीक नहीं हो पाई थी।

दीपक नेपाली भी अंबिकापुर किया गया है शिफ्ट दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली को कोर्ट के आदेश पर अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। दीपक नेपाली महादेव सट्टा एप में भूमिका को लेकर चर्चा में आया था। हालांकि उसके खिलाफ पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version