किशनगंज में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के बिहारटोला और आसपास के गांवों में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा दिया है। रविवार की देर शाम हाथियों का झुंड मक्का के खेतों से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया।
.
हाथी डुब्बा, बिहारटोला और कामत गांव में हाथियों ने कई पक्के मकानों की दीवारें तोड़ दीं। शिव लाल हरिजन के घर को भारी नुकसान पहुंचा। हाथियों ने बिहारटोला एसएसबी कैंप को भी आंशिक नुकसान पहुंचाया है।
हाथियों ने फसलें की बर्बाद
बुद्धिन मरांडी और मैना मुर्मू के पक्के मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। हाथी घर में रखी धान की बोरियां भी खा गए। वहीं, किसानों की खड़ी फसलें भी बर्बाद कर दी। इस दौरान मक्के और केले के फसलों को हाथियों के झुंड से तोड़ दिया है। किसानों के लाखों के फसल नष्ट हुए है।
ग्रामीणों ने आग दिखाकर किसी तरह हाथियों को गांव से बाहर निकाला। लोगों ने वन विभाग को घटना की सूचना दे दी है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। वन विभाग के कर्मचारी हाथियों को सुरक्षित जंगल में भेजने का प्रयास कर रहे हैं।